कांवरिये ने ट्रेन के सामने कूदकर किया था आत्महत्या का प्रयास, रेलवे ने जारी किया वीडियो

जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पार्सल ऑफिस के पास की घटना वरीय संवाददाता, देवघर 29 जुलाई को पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत जसीडीह स्टेशन पर चलती ट्रेन

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 9:27 PM
an image

जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पार्सल ऑफिस के पास की घटना वरीय संवाददाता, देवघर 29 जुलाई को पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत जसीडीह स्टेशन पर चलती ट्रेन संख्या 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस के सामने कूदकर यूपी के फतेहपुर जिले के थाटा निवासी कांवरिया धर्मेंद्र पंडित ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था. आसनसोल रेल मंडल द्वारा विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गयी है. वहीं घटनाक्रम का वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है. उक्त घटना प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पार्सल ऑफिस के पास की बतायी गयी है. वीडियो में ट्रेन आती हुई नजर आ रही है. ट्रेन के करीब आने पर धर्मेंद्र दौड़ते हुए उक्त चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा देता है, जिससे वह ट्रेन के नीचे चला जाता है. रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मेला बंदोबस्त ड्यूटी अधिकारी द्वारा ड्यूटी पर मौजूद लोको पायलट और गार्ड को सूचित करने के बाद ट्रेन आपातकालीन स्थिति में रुक गयी. इसके बाद घायल यात्री को तुरंत ट्रेन के नीचे से निकाला गया और उसके बायें पैर में गंभीर चोट के साथ पैर टखने से कटे हुए पाये गये. उक्त घटना में घायल व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थाटा निवासी 38 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार शंकर के रूप हुई, जिसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल वह सदर अस्पताल के वार्ड में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. वह अब होश में है और अपनी जानकारी दे पा रहा है. जसीडीह पोस्ट से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी उसके साथ अस्पताल गये. पूरे मामले की जांच की जा रही है और रेलवे प्रशासन सभी यात्रियों की संरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिये सहायता प्रदान करना जारी रखे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version