कार और टोटो की टक्कर में टोटो चालक गंभीर रूप से घायल

संग्रामपुर. सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में रविवार को जमुआ चूड़ा मील के समीप सुल्तानगंज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कांवरिया वाहन हुंडई कार ने संग्रामपुर की ओर से

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 11:16 PM

संग्रामपुर. सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में रविवार को जमुआ चूड़ा मील के समीप सुल्तानगंज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कांवरिया वाहन हुंडई कार ने संग्रामपुर की ओर से आ रहे ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ई रिक्शा चालक बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह करीब 7:30 बजे सुल्तानगंज की ओर से आ रहे एक हुंडई कार ने विपरीत दिशा से आ रहे टोटो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के साथ टोटो कुछ दूर तक घसीटाता हुआ चला गया. जिससे टोटो चला रहे संग्रामपुर थाना क्षेत्र के झिट्टी गांव निवासी ओंकार साह का पुत्र कृष्णा कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. घायल सवारी लेने के लिए संग्रामपुर से नवगांई की ओर जा रहा था, जबकि हुंडई कार का चालक कार को छोड़ कर फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची बेलहर थाना पुलिस ने कार व टोटो को जब्त कर लिया. शराब के नशे में धुत एक शराबी गिरफ्तार संग्रामपुर. अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और सेवन को लेकर संग्रामपुर पुलिस ने रविवार को छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान थाना क्षेत्र के सरकटिया गांव निवासी सुधीर यादव को शराब के नशे में धुत गिरफ्तार किया गया. जिसे ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गयी तो शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद सुधीर यादव के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रूबिकांत कच्छप ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारी सहित शराब सेवन करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version