कार से 319.5 लीटर शराब जब्त, चालक फरार

झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के सोनो-झाझा-जमुई मुख्य मार्ग के सोहजना स्टैटिक सर्विलांस चेंकिंग प्वाइंट 6 पर मौजूद दंडाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने मंगलवार अहले सुबह शराब लदे एक चार पहिया वाहन

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 9:25 PM

झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के सोनो-झाझा-जमुई मुख्य मार्ग के सोहजना स्टैटिक सर्विलांस चेंकिंग प्वाइंट 6 पर मौजूद दंडाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने मंगलवार अहले सुबह शराब लदे एक चार पहिया वाहन को झाझा-गिद्धौर बॉर्डर के भंवरवा पुल के पास से बरामद किया. बरामद चार पहिया वाहन संख्या डब्ल्यू बी06 सी4446 से शराब से भरा कई कार्टून मिला. प्रेसवार्ता कर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सोहजना चौक पर बनाये गये स्टैटिक सर्विलांस टीम 6 पर मौजूद दंडाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने जब उक्त वाहन को जांच के लिए रोकने का प्रयास किया तो कार चालक तेजी से गाड़ी को चेक प्वाइंट से भगाने में सफल रहा. इसकी सूचना पुलिस पदाधिकारी निधि कुमारी ने रात्रि गश्ती में प्रतिनियुक्त कुंज बिहारी को दी. कुंज बिहारी ने एलटीएफ 2 प्रभारी संजय कुमार यादव, पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार से संपर्क कर कार को पकड़ने का अनुरोध किया. इसकी सूचना थानाध्यक्ष संजय कुमार को दी गयी. सभी पुलिस पदाधिकारी ने गाड़ी का पीछा करते हुए भंवरवा पुल के समीप से गाड़ी को जब्त कर लिया. चालक गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया. उक्त गाड़ी को पुलिस थाने लायी. जब गाड़ी की जांच की गयी तो उसमें अंग्रेजी शराब मैकडॉनल्ड 13 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 375 एमएल का 24 बोतल, मेकडेवल का 151 बोतल 375 एमएल का, रॉयल स्टैग 7 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 375 एमएल का 24 बोतल, इंपिरियल ब्लू 4 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 375 एमएल का 24 बोतल, इंपिरियल ब्लू 53 बोतल 375 एमएल का, स्टेरिंग रिजर्व 3 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 375 एमएल का 24 बोतल पाया गया. एसडीपीओ ने बताया कि कुल 319.500 लीटर शराब बरामद की गयी है, जिसकी कीमत बाजार में करीब दो लाख रुपये है. एसडीपीओ ने बताया कि आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुये सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में यह सफलता मिली है. टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार, संजय कुमार यादव, निधि कुमारी, कुंज बिहारी कुमार, नंदन कुमार के अलावा अन्य सशस्त्र बल थे. झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के सोनो-झाझा-जमुई मुख्य मार्ग के सोहजना स्टैटिक सर्विलांस चेंकिंग प्वाइंट 6 पर मौजूद दंडाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने मंगलवार अहले सुबह शराब लदे एक चार पहिया वाहन को झाझा-गिद्धौर बॉर्डर के भंवरवा पुल के पास से बरामद किया. बरामद चार पहिया वाहन संख्या डब्ल्यू बी06 सी4446 से शराब से भरा कई कार्टून मिला. प्रेसवार्ता कर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सोहजना चौक पर बनाये गये स्टैटिक सर्विलांस टीम 6 पर मौजूद दंडाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने जब उक्त वाहन को जांच के लिए रोकने का प्रयास किया तो कार चालक तेजी से गाड़ी को चेक प्वाइंट से भगाने में सफल रहा. इसकी सूचना पुलिस पदाधिकारी निधि कुमारी ने रात्रि गश्ती में प्रतिनियुक्त कुंज बिहारी को दी. कुंज बिहारी ने एलटीएफ 2 प्रभारी संजय कुमार यादव, पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार से संपर्क कर कार को पकड़ने का अनुरोध किया. इसकी सूचना थानाध्यक्ष संजय कुमार को दी गयी. सभी पुलिस पदाधिकारी ने गाड़ी का पीछा करते हुए भंवरवा पुल के समीप से गाड़ी को जब्त कर लिया. चालक गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया. उक्त गाड़ी को पुलिस थाने लायी. जब गाड़ी की जांच की गयी तो उसमें अंग्रेजी शराब मैकडॉनल्ड 13 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 375 एमएल का 24 बोतल, मेकडेवल का 151 बोतल 375 एमएल का, रॉयल स्टैग 7 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 375 एमएल का 24 बोतल, इंपिरियल ब्लू 4 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 375 एमएल का 24 बोतल, इंपिरियल ब्लू 53 बोतल 375 एमएल का, स्टेरिंग रिजर्व 3 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 375 एमएल का 24 बोतल पाया गया. एसडीपीओ ने बताया कि कुल 319.500 लीटर शराब बरामद की गयी है, जिसकी कीमत बाजार में करीब दो लाख रुपये है. एसडीपीओ ने बताया कि आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुये सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में यह सफलता मिली है. टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार, संजय कुमार यादव, निधि कुमारी, कुंज बिहारी कुमार, नंदन कुमार के अलावा अन्य सशस्त्र बल थे.

Next Article

Exit mobile version