जयनगर. घरौंजा पंचायत के करमाटांड़ में श्री श्री 108 श्री एकादशी कार्तिक उद्यापन सह सप्ताह ज्ञान को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी़ इसकी शुरुआत आचार्य पंडित राजकुमार शास्त्री, कथावाचक अक्षय कुमार शास्त्री, मनोरंजन शास्त्री, आचार्य रितिश व अनिल कुमार शास्त्री ने की. कलशयात्रा में 151 महिलाएं शामिल हुई़ यज्ञकर्ता नुनमन पंडित व माता यशोदा देवी हैं. उत्तरवाहिनी बड़ानों नदी से कलश में जल भर कर महिलाएं यज्ञ मंडप पहुंचीं. वहां कलश को स्थापित किया गया. मौके पर आचार्य राजकुमार शास्त्री ने कहा कि कार्तिक माह में यज्ञ करने से समस्त आसुरी शक्तियों का विनाश होता है़ सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए़ कलश यात्रा में पूनम देवी, नीलम कुमारी, ज्योति कुमारी, मंजु देवी, प्रिया कुमारी, शीतल कुमारी, सालू कुमार, रानी कुमारी, मुख्य पुजारी महेंद्र पंडित, कुंती देवी, हिरालाल पंडित, मुनी देवी, सुनीता पंडित, प्रवीण, महेश्वरी देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है