कार्यालय व फील्ड छोड़ ऑन ड्यूटी ताश खेलते नजर आये मनरेगा जेई
धोरैया. एक ओर जहां सरकार मनरेगा से मजदूरों को जोड़कर उन्हें रोजगार देने का दावा कर रही है वहीं सरकारी मुलाजिम ही सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं.
धोरैया. एक ओर जहां सरकार मनरेगा से मजदूरों को जोड़कर उन्हें रोजगार देने का दावा कर रही है वहीं सरकारी मुलाजिम ही सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं. धोरैया में मनरेगा विभाग बेपटरी हो गया है. आलम यह है कि यहां डीडीसी के निर्देश की भी अवहेलना हो रही है. मनरेगा के जेई के कारगुजारी से विभाग बदनाम हो रहा है. पूर्व में भी मनरेगा के जेई अनिल कुमार पर डीडीसी द्वारा कार्रवाई भी की गयी, लेकिन मनरेगा जेई सुधरने का नाम नहीं ले रहे. शुक्रवार को दिन के करीब 2 बजे ना ही कार्यालय में उपस्थित पाये गये और ना ही फील्ड में. पड़ताल करने पर पता चला कि वे अपने निजी कार्यालय में दो-चार अपने प्राइवेट लोगों के संग ताश खेलते नजर आये. अब सवाल यह उठता है कि क्या सरकार के कर्मी ऑन ड्यूटी ताश खेल रहे हों तो क्या यह सही है. इस संदर्भ में पूछने पर मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि मनरेगा जेई अभी फील्ड ड्यूटी पर हैं. जब पत्रकारों द्वारा उन्हें बताया गया कि वे ताश खेल रहे हैं. तब उन्होंने कहा कि यह गलत है. मामले की पड़ताल करेंगे. इस संदर्भ में जेई से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन को रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है