16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक अभियंता विद्युत से स्पष्टीकरण, एक दिन का वेतन स्थगित

प्रतिनिधि, सहरसा. डीएम वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को आधारभूत संरचना विकास की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस क्रम में देवका से बराही योजना के संबंध में संबंधित

प्रतिनिधि, सहरसा. डीएम वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को आधारभूत संरचना विकास की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस क्रम में देवका से बराही योजना के संबंध में संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि योजना के संदर्भ में जो भी प्रस्ताव कार्यालय स्तर से भेजा गया है, उन सभी को फिर से विभाग को भेजें. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद सीओ नवहट्टा नापी संबंधित निर्देश अनुपालन नहीं किया है. इसे लेकर उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण का निर्देश दिया. बीएमएसआईसीएल के उप महाप्रबंधक को निर्देश दिया कि जो भी योजना पूर्ण हो चुकी है, उसका अविलंब हैंडओवर करना सुनिश्चित करें. साथ ही मदर चाइल्ड हेल्थ सेंटर सौरबाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. बुडको के परियोजना निदेशक के योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम मेें अपूर्ण योजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. पुल निर्माण निगम डेंगराही घाट लेंड रिक्यूजीसन की प्रक्रिया में स्मार पत्र भू अर्जन पदाधिकारी को भेजने का निर्देश दिया. विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत संचरना बैठक से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये. जिसके कारण उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण करते शनिवार का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत के कार्यपालक अभियंता द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता को कार्यान्वयण एजेंसी के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं संबंधित प्रगति प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता बिहार राज्य भवन निमार्ण निगम लिमिटेड, परियोजना निदेशक बुडको, कार्यपालक अभियंता पूर्वी कोसी तटबंध, वरीय परियोजना अभियंता बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, कार्यपालक अभियंता बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें