Kabaddi : केराली स्कूल में सीबीएसइ क्लस्टर तीन कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

वरीय संवाददाता, रांचीरांची : केराली स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर-तीन कबड्डी टूर्नामेंट मंगलवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में झारखंड-बिहार के 79 स्कूलों के लगभग 1500 विद्यार्थियों ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 10:29 PM

वरीय संवाददाता, रांचीरांची : केराली स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर-तीन कबड्डी टूर्नामेंट मंगलवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में झारखंड-बिहार के 79 स्कूलों के लगभग 1500 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्राचार्य राजेश पिल्लई ने कहा कि पिछले चार दिनों से चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. रांची के वरीय आरक्षी अधीक्षक चंदन सिन्हा ने रांची पुलिस की ओर से बालक एवं बालिका वर्ग के विजयी दलों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. सर्वश्रेष्ठ अनुशासन का सम्मान स्कॉटिश स्कूल (बिहार) को दिया गया. इस अवसर पर मलयाली एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएच नाथन, सजी नायर, के रमेशन, जी सुकुमारन उपस्थित थे.

………………………………………………………….

टूर्नामेंट के विजयी टीम ::::

अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रथम डीएवी गांधीनगर, द्वितीय जेवीएम श्यामली, तृतीय ओपेन माइंड स्कूल (दानापुर ) व गुरुनानक स्कूल, अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम बीपीएन ग्लोबल स्कूल (गया), द्वितीय आरके इंटरनेशनल स्कूल (बिहार), तृतीय ज्ञान निकेतन (दानापुर) व ज्ञान भारती स्कूल (बिहार), अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रथम प्रतिभा पल्लवन स्कूल (बिहार), मोंटफोर्ट सीनियर स्कूल (गुमला), आरके इंटरनेशनल स्कूल (बिहार) व गुरुनानक स्कूल, अंडर 17 बालक वर्ग में प्रथम एसएनएमआई स्कूल (आरा), द्वितीय आरके इंटरनेशनल स्कूल (बिहार), तृतीय मोरल डेवलपमेंट स्कूल (पटना) व फाउंडेशन स्कूल (बक्सर), अंडर 19 बालिका वर्ग में प्रथम डीएवी गांधीनगर, द्वितीय डॉ डीवाईपीपी इंटरनेशनल स्कूल (बिहार), तृतीय केराली स्कूल व विद्या विकास स्कूल, अंडर 19 बालक वर्ग में प्रथम माउंट लिटेरा स्कूल (बिहार), द्वितीय ज्ञान निकेतन स्कूल (पटना), तृतीय त्रिभुवन स्कूल (पटना) व बीडी पब्लिक स्कूल (हाजीपुर). इस अवसर पर बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट रीडर का भी पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version