कैंप में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को मिला प्रशिक्षण
मधुपुर. स्थानीय रेलवे फुटबॉल मैदान में रविवार को प्रेरणा भारती के तत्वावधान में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया. 15 व 19 वर्ष की आयु
मधुपुर. स्थानीय रेलवे फुटबॉल मैदान में रविवार को प्रेरणा भारती के तत्वावधान में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया. 15 व 19 वर्ष की आयु वर्ग तक के दो बैच बनाकर खिलाड़ियों को फुटबॉल मैदान की लंबाई, चौड़ाई, गोल एरिया व फीफा के नये नियमों को बताया गया. शिविर के माध्यम से खिलाड़ियों में अनुशासन, साहचर्य, एकजुटता व प्रतिस्पर्धा विकसित करने का प्रयास किया गया. जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष विद्रोह कुमार मित्रा ने बताया कि, जिले के बरमसिया, पुनिझरी, तारजोरी, एकद्वारा व पथलचपटी आदि से कुल 40 की संख्या में लड़कियां भाग ले रहीं है. मौके पर प्रेरणा भारती संस्था की सचिव डाॅ कल्याणी मीणा, अरुण निर्झर, विष्णु टुडू, सिमोति मुर्मू, मो. शकील समद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है