कैंपस : ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन से विद्यार्थी जानेंगे मौसम का मिजाज

जियोलॉजी विभाग में इंस्टॉल किया गया वेदर स्टेशन उपकरण संवाददाता, पटना विद्यार्थियों को मौसम के मिजाज और डेटा की सटीक जानकारी देने के लिए ऑटोमेटिक वेदर

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 7:53 PM

जियोलॉजी विभाग में इंस्टॉल किया गया वेदर स्टेशन उपकरण संवाददाता, पटना विद्यार्थियों को मौसम के मिजाज और डेटा की सटीक जानकारी देने के लिए ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन इक्वीपमेंट का सहारा लिया जायेगा. पटना विश्वविद्यालय के जियोलॉजी विभाग में बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग और मौसम सेवा केंद्र के सहयोग से कैंपस में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन इंक्वीपमेंट इंस्टॉल किया गया है. इस वेदर स्टेशन की मदद से विद्यार्थियों को हर घंटे या प्रोग्रामिंग के अनुसार रियल टाइम डेटा की जानकारी मिल सकेगी. इसकी मदद से विद्यार्थी अपने आस-पास के मौसम जैसे-हवा की रफ्तार, ताममान, बारिश, नमी आदि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इस स्टेशन से मिले डेटा को किस तरह से मौसम के पूर्वानुमान के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसकी भी जानकारी मौसम विभाग के वैज्ञानिक विद्यार्थियों को देंगे. इस तरह के अलग-अलग वेदर स्टेशन से प्राप्त डेटा के आधार पर ही मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अनुमान जारी किया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग की ओर से जिले में 115 ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन और 48 रेन गेज लगाये गये हैं. विभाग के अध्यक्ष प्रो अनिल कुमार ने बताया कि नये सत्र से विद्यार्थियों को मौसम के मिजाज को बारीकियों के साथ समझने की सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि वेदर स्टेशन अलावा रेन गेज भी इंस्टॉल किया जायेगा. रेन गेज की मदद से विद्यार्थियों को बारिश के आंकड़े रिकॉर्ड करने की जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version