कैपिटल एक्सप्रेस से चोरी की गयी 10 लाख रुपये मूल्य की जेवरात बरामद, तीन गिरफ्तार

मानसी. महिला रेल यात्री की लाखों रुपये मूल्य की जेवरात मानसी स्टेशन पर कैपिटल एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान चोरी हो गयी थी. चोरी हुई जेवरात पुलिस ने बरामद कर

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:18 PM
an image

मानसी. महिला रेल यात्री की लाखों रुपये मूल्य की जेवरात मानसी स्टेशन पर कैपिटल एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान चोरी हो गयी थी. चोरी हुई जेवरात पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना बीते 26 नवंबर की है. बताया जाता है कि मानसी जंक्शन पर कैपिटल एक्सप्रेस से एक महिला यात्री की जेवरात से भरा पर्स की चोरी हो गयी थी. इसकी शिकायत महिला यात्री ने जीआरपी मानसी से की. जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर जेवरात बरामद किया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि रेल एसपी कटिहार के निर्देश पर बरौनी रेल पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तीन चोरों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध अवस्था में दो चोर देखा गया था. संदिग्ध युवक मानसी रेलवे के पूर्वी ढाला केबिन पर उतरकर भाग रहा था, जिसकी पहचान की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी संख्या 13248 कैपिटल एक्सप्रेस जो राजेन्द्र नगर से कामाख्या तक जाती है. उक्त ट्रेन में बीते 26 नवंबर को एक महिला यात्री जो राजेन्द्र नगर से सिलीगुड़ी जा रही थी. महिला यात्री का दो चोरों ने चलती ट्रेन से लेडीज पर्स चोरी कर भाग गया. रेल थाना मानसी में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

ट्रेन में चोरी करने के मामले में दान नगर का चोर गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी में शामिल नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 निवासी दान नगर बबुआ गंज दुर्गा स्थान निवासी शंकर महतो के पुत्र सुमित कुमार उर्फ राजधानियां के पास से चोरी की मोबाइल बरामद किया गया, जबकि शंकर महतो दूसरे पुत्र सुपर कुमार के पास से एक जोड़ी चांदी जैसा पायल, आधार कार्ड की छाया प्रति, ड्राइविंग लाइसेंस का छायाप्रति, वोटर आई कार्ड का छायाप्रति तथा बबुआ गंज दुर्गा स्थान वार्ड संख्या 16 निवासी स्व ओम प्रकाश दास के पुत्र बिट्टू कुमार दास उर्फ बोडर के दुकान से चोरी की जेवरात बरामद किया गया. बिट्टू कुमार की दुकान शिखा ज्वेलर्स से एक जोड़ा सोने का बाला, एक पीस चेन, एक पीस सोने का चेन सचिन सिक्कर, एक जोड़ा नग जड़ित हुआ कान का सोने का टॉप, एक पीस रिंग नग जड़ित, एक पीस लेडीज सोने का लॉकेट नग जडित, ब्रासलेट लॉकेट सोने का एक भाग नग जड़ित बरामद किया गया. बरामद जेवरात की मूल्य लगभग 10 लाख रुपये अनुमान किया जा रहा है. तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छापेमारी में महिला सिपाही बबिता कुमारी, निक्की कुमारी, कृष्ण देव मिश्रा, मो. साहिर खां, परमानंद दास आदि सिपाही शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version