11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

katihar news : कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम, लोगों को हुई परेशानी

कटिहार. ठंड बढ़ने के साथ कुहासा से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार का दिन सुबह कोहरा भरे दिन से शुरुआत हुई. सुबह काफी कोहरा गिरने से ठंड का

कटिहार. ठंड बढ़ने के साथ कुहासा से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार का दिन सुबह कोहरा भरे दिन से शुरुआत हुई. सुबह काफी कोहरा गिरने से ठंड का भरपूर एहसास रहा. कोहरा इतना ज्यादा रहा कि पांच मीटर की दूरी के आगे की कोई चीज स्पष्ट दिखायी नहीं पड़ रही थी. कोहरे की वजह से वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार भी कम हो गयी थी. हालांकि सुबह सूरज निकलने के बाद धीरे-धीरे कोहरा छटना शुरू हुआ. दिन साफ होता चला गया. सूर्य की तपिश ने लोगों को सुबह पड़ने वाली ठंड से पूरी राहत पहुंचायी. दूसरी तरफ अब अहले सुबह और शाम के बाद तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में अब खास करके अहले सुबह और शाम के बाद ठंड का भरपूर एहसास हो रहा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा. आगे के दिनों में अब तापमान और नीचे गिरने वाली है. बढ़ते ठंड के बीच इसका असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. गर्म कपड़ों की खरीदारी को लेकर लोग बाजार का रुख लेने लगे हैं. इसके अलावा ठंड से बचाव को लेकर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भी हीटर, गीजर हॉट फैन आदि का स्टॉक बढाने लगे हैं. हालांकि अभी ठंड ने ऐसी दस्तक नहीं दी है कि लोग अभी रूम हीटर और गीजर का प्रयोग पूरी तरह से करें. लेकिन इस वर्ष लेट से ठंड आने के कारण इसका असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. हर वर्ष अब तक ठंड का भरपूर एहसास हुआ करता था. लेकिन इस वर्ष दोपहर के समय खास करके ठंड का अनुभव नहीं हो पा रहा है. जिस कारण से बाजार में गर्म कपड़ों की खरीदारी को लेकर जितनी तेजी होनी चाहिए वह अभी नहीं है. ठंड से बचाव को लेकर गैजेट की भी खरीदारी शुरू हो जाती थी. हालांकि बढ़ते ठंड से अब सभी दुकानदार यह आस लगाये बैठे हैं कि अब गर्म कपड़ों का बाजार काफी गर्म होने वाला है. इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों की माने तो 10 से 15 दिन में ठंड का प्रकोप चरम पर रहेगा. फिलहाल ठंड को लेकर लोगों ने अपनी तैयारी अब जरूर शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें