Katihar news : पहल : रीडिंग व मैथेमेटिकल स्किल के लिए 100 दिन का विशेष अभियान

कटिहार. प्रारंभिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के धाराप्रवाह पढ़ने व गणित सीखने के लिए विशेष कक्षा चलाया जायेगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने इस आशय से संबंधित दिशानिर्देश जारी किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 11:03 PM

कटिहार. प्रारंभिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के धाराप्रवाह पढ़ने व गणित सीखने के लिए विशेष कक्षा चलाया जायेगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने इस आशय से संबंधित दिशानिर्देश जारी किया है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा निर्देश संबंधी जारी पत्र में कहा है कि राज्य के 1000 विद्यालयों के वर्ग तीन, पांच एवं आठ के 25000 छात्रों का एसिसमेंट किया गया. इस क्रम में यह पाया गया कि पाठ्य पुस्तक को धाराप्रवाह पढ़ने एवं जोड़, घटाव, गुणा एवं भाग के प्रश्न को सही-सही हल करने और अभ्यास की आवश्यकता है. अकादमिक सत्र 2024-25 की शेष अवधि में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों में रीडिंग स्किल एवं मैथेमेटिकल स्किल को विकसित किया जाना आवश्यक है. ताकि इन छात्रों का आधार मजबूत हो सके एवं वे अगली कक्षा के लिए तैयार हो सके. इसके लिए लगभग 100 दिनों की शेष अवधि की कार्ययोजना पर अमल किया जाना आवश्यक है. मसलन अब सभी विद्यालयों में पहली घंटी की अवधि में प्रतिदिन कक्षा एक से आठ तक छात्र के लिए बेसिक मैथ व मैथ के प्रश्नों को त्वरित गति से हल करना अनिवार्य रूप से सिखाया जाय. जबकि दूसरी घंटी में सभी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के छात्र के लिए प्रतिदिन एक घंटा रीडिंग क्लास अनिवार्य रूप से आयोजित की जाय. जिसमें प्रत्येक बच्चा को पाठ्यपुस्तक पढ़ना सिखाया जाय. यह भी कहा गया है कि इसके लिए वर्ग शिक्षक जिम्मेवार होंगे, जो क्रमानुसार कक्षा के प्रत्येक बच्चा से पाठ पढ़वाऐंगे एवं गणित के बेसिक प्रश्न हल करायेंगे.

हर सोमवार को होगा मूल्यांकन

निदेशक प्राथमिक शिक्षा की ओर से डीइओ को लिखे पत्र में कहा गया है कि छात्रों के रीडिंग स्किल एवं मैथेमेटिकल स्किल की प्रगति का साप्ताहिक मूल्यांकन प्रत्येक सोमवार को संबंधित वर्ग शिक्षक द्वारा किया जायेगा. वर्ग शिक्षक छात्रों को रविवार के लिए होमवर्क देंगे. ताकि वे सोमवार के टेस्ट के लिए तैयारी कर सके. प्रत्येक सोमवार को प्रथम घंटी रीडिंग टेस्ट एवं दूसरा घंटा मैथेमेटिकल टेस्ट के लिए निर्धारित होगा. दिशानिर्देश में यह भी कहा गया है कि एससीईआरटी के परामर्श से टेस्ट पेपर तैयार कराया जायेगा. टेस्ट पेपर उपलब्ध कराने की प्रतीक्षा नहीं की जायेगी एवं तब तक वर्ग शिक्षक अपने स्तर से टेस्ट पेपर तैयार करेंगे एवं उसके अनुसार छात्रों का मूल्यांकन करेंगे. इसलिए वर्तमान अकादमिक सत्र के शेष 100 दिनों की अवधि में अभियान के तौर पर सभी विद्यालयों में तत्काल प्रभाव से संबंधित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. साथ ही प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण कराकर यह सुनिश्चित करें कि विद्यालयों द्वारा इसका अक्षरश: अनुपालन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version