13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

katihar news :फलका में तीन नये, तो तीन पुराने अध्यक्ष पर लोगों ने जताया भरोसा

फलका. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को पैक्स चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जिसमें तीन नया चेहरा, तीन पुराना पैक्स अध्यक्ष चुनाव जीतने में सफल हुए.

फलका. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को पैक्स चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जिसमें तीन नया चेहरा, तीन पुराना पैक्स अध्यक्ष चुनाव जीतने में सफल हुए. विजेता अध्यक्ष के समर्थकों ने अबीर गुलाल व पटाखे छोड़ कर खुशी मनाया. मतगणना के बाद सभी विजेताओं की घोषणा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा ने की. सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र दिया गया. गोबिंदपुर पंचायत से दिलीप यादव अपने प्रतिद्वंदी नूतन देवी को 30 मतों से पराजित किया. पीरमोकाम पंचायत से विपिन मंडल 42 मतों से विजय हुए. जबकि मघेली पंचायत से रंजीत चौधरी 442 मत लाये. जबकि फिरोज आलम 644 मत प्राप्त किया. फिरोज आलम 202 मत से विजय हुए. इस प्रकार सालेहपुर पंचायत में जमीरउद्दीन 106 मतों से अपने प्रतिद्वंदी अब्दुल माजीद को पराजित किया. शब्दा पंचायत में 352 मतों से उमेश मेहता अपने प्रतिद्वंदी अरुण कुमार मंडल को पराजित किया. सोहथा दक्षिण में तौफीक आलम को 303 मत प्राप्त हुआ. साजिद आलम को 176 मत प्राप्त हुआ. इसी प्रकार तौफीक आलम 127 मतों से साजिद आलम को पराजित किया. जबकि हथवाड़ा एवं भंगहा पंचायत में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध हुए थे. जिसमें हथवाड़ा पंचायत से विपिन बिहारी झा एवं भंगहा पंचायत से संजय पटेल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इधर सदर डीएसपी दो धर्मेंद्र कुमार ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतगणना को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ सौमी पोद्दार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामदहिम प्रसाद, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल मुस्तैद रहे.

कुरसेला : चार पैक्सों के परिणाम घोषित

कुरसेला. प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों में पैक्स चुनाव मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, दक्षिणी मुरादपुर पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद से पंकज कुमार ने 232 मत लाकर विजय हुए. जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रकाश साह उर्फ गुप्ता को 222 और मिथुन कुमार चौधरी ने 136 मत हासिल किया. इसी तरह पूर्वी मुरादपुर पंचायत से अध्यक्ष पद से मुकेश कुमार ने 382 मत प्राप्त करने वाले निर्वाचित घोषित किया गया. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी सजानुल ने 307 व प्रवीण कुमार को 196 और बासुदेव मंडल को 47 मत मिला. शाहपुर धर्मी पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद से आदर्श कुमार सिंह ने 576 मत लाकर विजयी रहे. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी जरुरी सहनी को 310 और शत्रुधन सहनी को 82 मत मिला. जरलाही पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद से रंजीत महलदार ने 401 मत लाकर विजयी रहे. इनके निकटतम प्रतिद्वंदी कारे लाल मंडल ने 344 मत और किस्मत आलम ने 117 मत प्राप्त किया. उत्तरी मुरादपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अध्यक्ष पद से मृत्युंजय कुमार सिंह निर्विरोध चुने गये थे. चुनाव परिणाम घोषित करने के मौके पर जोनल श्रम परिवर्तन पदाधिकारी पीटर लिंक, प्रेक्षक पूर्णिया जिला कल्याण पदाधिकारी रविशंकर कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कुमारी प्रियमवदा, अप निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ अनुपम आदि उपस्थित थे.

समेली में पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित, विजयी प्रत्याशियों ने जमकर उड़ाये गुलाल

समेली. प्रखंड के तीन पंचायतों के चुनाव परिणाम घोषित हो गये हैं. मुरादपुर पंचायत में रंजन कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तपेश्वर जायसवाल को 389 वोटों से हराकर विजय प्राप्त की. इसी तरह चांदपुर पश्चिम पंचायत में दिलीप यादव ने शशिकांत यादव को 205 वोटों से पराजित किया. चांदपुर पूर्वी पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए विक्की कुमार ने ललिता देवी को 114 वोटों से हराकर जीत दर्ज की. मतगणना कार्य में निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ सत्येन्द्र सिंह, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीपीआरओ हाशिम, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विमल प्रसाद, मनरेगा पीओ दीपक कुमार और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विपिन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस चुनाव प्रक्रिया सफलता पूर्वक संपन्न हुई. बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न करायी गयी. सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलकर चुनाव के आयोजन में सहयोग किया और मतगणना कार्य में कोई गड़बड़ी नहीं हुई. उन्होंने यह भी कहा कि समेली प्रखंड में अब सभी पंचायतों के परिणाम घोषित हो चुके है.

पूर्वी बारीनगर पैक्स अध्यक्ष पर विपिन 97 वोटों से हुए विजयी

बरारी. प्रखंड के 12 पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव का मतगणना आदर्श मध्य विद्यालय गुरुबाजार में सुबह कुछ देर से शुरू हुई मतगणना में छह टेबुल में 18 मतगणना कर्मी सहित डाटा ऑपरेटर एवं दर्जनों कर्मी एवं अधिकारी के सहयोग से मतगणना में विद्यालय के मुख्यद्वार पर पुलिस पदाधिकारी एवं बल की तैनाती की गयी. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ किशोर कुणाल ने बताया कि पूर्वी बारीनगर पैक्स अध्यक्ष पद से विपिन कुमार को 275 मत एवं सुरेन्द्र पंडित को 188 मत, खुशबु सिंह को 123 एवं किशोर को 97 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार विपिन कुमार 87 मतों के अंतर से विजय घोषित किये गये. जगदीशपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद से शरीफुल को 364 मत व अखिलेश को 263 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार 101 मतों के अंतर से शरीफूल निर्वाचित घोषित किये गये. समाचार प्रेषण तक मतगणना जारी थी. मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण कराने में सीओ मनीष कुमार, बीजीआरओ माधवेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, बीसीओ सुजीत कुमार सहित सुरक्षा बल एवं कर्मी लगे रहे.

पैक्स चुनाव का मतगणना देर रात शांतिपूर्वक संपन्न

अमदाबाद. प्रखंड में पैक्स चुनाव का मतगणना कार्य बुधवार को संपन्न हो गया. देर रात तक नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्यों का परिणाम की घोषणा हुई. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ने पैक्स अध्यक्ष पद व सदस्य पद पर निर्वाचित होने पर परिणाम की घोषणा की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बैरिया पंचायत से रफीक आलम को 461 मत प्राप्त हुआ है. अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सब्बीरवाल आलम को 223 मतों से पराजित कर विजय घोषित हुए. दुर्गापुर पंचायत से फजर अली ने 369 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विवेक मंडल को 91 मत से पराजित कर विजय घोषित हुए. बैदा पंचायत में शेख इशराफुल को 810 मत प्राप्त हुआ. अपने निकटतम प्रतिज्ञा खुर्शीद आलम को 289 मत से पराजित कर विजय घोषित हुए. लखनपुर पंचायत में नजबुल हक ने 785 मत प्राप्त किये थे. अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आशियाना खातून को 550 मत से पराजित कर विजय घोषित हुए हैं. उन्होंने बताया कि निर्वाचित सभी पैक्स अध्यक्षों को प्रमाण पत्र दिया गया. सदस्य पद पर सभी निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जा रहा है.

प्राणपुर में पैक्स चुनाव देर रात किया गया घोषित

प्राणपुर. प्रखंड मुख्यालय के ई किसान भवन में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीषा कुमारी के नेतृत्व में सभी पंचायत का मतगणना कराया गया. जानकारी के अनुसार उत्तरी लालगंज पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद पर वीरेंद्र ठाकुर को हराकर रफीकुल आलम पैक्स अध्यक्ष बने. कैहुनिया पंचायत में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अशोक दास को हराकर समिति सदस्य पति विजय केवट पैक्स अध्यक्ष चुने गये. धरहन पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष उमर फारूक को पराजित कर रघुपति रंजन उर्फ अमित कुमार पैक्स अध्यक्ष बने. गौरीपुर पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सह जिला परिषद प्रतिनिधि मुस्तफा को पराजित कर पैक्स अध्यक्ष जमील अख्तर बने है. केवाला पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष तोहिद नैय्यर भारी मत प्राप्त कर पैक्स अध्यक्ष दुबारा बने. काठघर पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सुबोल यादव को पराजित कर सुभाष साह पैक्स अध्यक्ष बने है. दक्षिणी लालगंज पंचायत में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार साह उम्मीदवार नहीं रहने के कारण अमीरुद्दीन पैक्स अध्यक्ष चुने गये. प्राणपुर पंचायत से श्वेता भारती, पथरवार से पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार मेहता, बस्तौल से संजीव कुमार मंडल और साहजा पंचायत से अयूब आलम पैक्स अध्यक्ष चुने गये है. मतगणना की समीक्षा डीडीसी अमित कुमार, कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने किया गया. थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नेतृत्व में शांति पूर्वक मतगणना कार्य को सम्पन्न किया गया. इस मौके पर सभी पैक्स अध्यक्ष को विजयी होने पर बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें