अजय यादव, देवघर:
देवघर स्थित केकेएन स्टेडियम के मैदान में नियमित अभ्यास के लिए आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. स्टेडियम में ओपन(आउटडोर) जिम की स्थापना की प्रक्रिया शुरू की गई है, जहां बच्चे से लेकर सभी वर्ग के लोग सुबह की ताजी हवा के साथ अत्याधुनिक मशीनों के जरिये एक्सरसाइज कर सकेंगे. जिला मुख्यालय के केकेएन स्टेडियम स्थित उक्त मैदान में ओपन जिम के अत्याधुनिक 26 उपकरण स्थापित किया जाना है. वहां खिलाड़ियों से लेकर सभी वर्ग के लोगों को बगैर फीस के ही इसका लाभ मिलेगा. जानकारी हो कि, शहर के बीचोबीच स्थित केकेएन स्टेडियम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को तराशने व नगरवासी सुबह-शाम एक्सरसाइज के लिए पहुंचते हैं. लेकिन ओपन जिम नहीं होने से खिलाड़ियों को जिम के लिए निजी जिम सेंटर जाना पड़ रहा है. उन्हें प्राइवेट जिम में मासिक फीस के तौर पर एक निर्धारित रकम जमा करनी पड़ती है. अब खिलाड़ियों के साथ सभी वर्ग के लोगों को ओपन जिम की भी सुविधा मिलने लगेगी. स्टेडियम ग्राउंड के बाहर चहारदीवारी के अंदर जिम के अत्याधुनिक उपकरण लगाये जा रहे हैं. यह जिम बिल्कुल ओपन व निःशुल्क होगा. जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया जिला मुख्यालय स्थित केकेएन स्टेडियम में में ओपन जिम खोलने की प्रक्रिया के तहत उपकरणों को इंस्टॉल किये जाने का कार्य शुरू हो चुका है. बारिश नहीं हुई तो अगले एक सप्ताह में स्टेडियम के अलग-अलग स्टेशनों में 26 अत्याधुनिक मशीनों से सजी ओपन जिम की शुरूआत हो जायेगी. ये सभी उपकरण होंगे इंस्टॉलटोबीस्टर (कमर के एक्सरसाइज के लिए), डबल चेस्ट प्रेस, शोल्डर प्रेस, चिनबबाद (लंबाई बढ़ाने के लिए), मंकी बार (बच्चों के लिए), सिंगल बेंच प्रेस, लॉग प्रेस, एयरवॉकर, क्रास वॉकर, नार्मल साइकल, आर्म व्हील, एयरस्वींग, क्रास ट्रेनर, ब्रीज लेडर, पैरेलल बार, स्टैंडिंग नी, ट्रेडमिल समेत कुल 26 उपकरण लगेंगे.
पार्क का होगा अहसास
ओपन(आउटडोर) जिम के उपकरणों के स्टेडियम के मैदान के बाहर स्थापित हो जाने के बाद बच्चों व बुजुर्गों को पार्क का अहसास होगा. बुजुर्ग उसमें अपने नाती-पोते के साथ एक्सरसाइज कर सकेंगे. वहीं, बच्चे उन उपकरणों में से कुछ का प्रयोग कर आनंद उठा सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है