केंद्र में इंडी गठबंधन की बनी सरकार तो एक करोड़ लोगों को देंगे नौकरी : तेजस्वी
राघोपुर. इंडी गठबंधन के सुपौल लोकसभा से राजद प्रत्याशी चन्द्रहास चौपाल के समर्थन में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सिमराही लखीचंद साहू उच्च विद्यालय के मैदान पर आयोजित
राघोपुर. इंडी गठबंधन के सुपौल लोकसभा से राजद प्रत्याशी चन्द्रहास चौपाल के समर्थन में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सिमराही लखीचंद साहू उच्च विद्यालय के मैदान पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र सादा ने किया. जबकि मंच संचालन राजद नेता प्रकाश कुमार यादव ने किया. इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद रहे. सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस काम को हमलोगों ने 17 महीनों में कर दिखाया. उसे दूसरे 17 साल में भी नहीं कर पाए. कहा कि सरकार बनने के बाद हमने 10 लाख नौकरी देने का वादा निभाया. इससे पहले चाचा कहते थे कि कहां से ये नौकरी लाएगा. लेकिन मैंने कर दिखाया और कुल साढ़े बारह लाख लोगों के भविष्य को बनाने का काम किया. कहा कि हमने पढ़ने लिखने वालों को भी नौकरी दिया और खिलाड़ियों के लिए भी नौकरी देने का नियम लाया. हमने तय किया कि जो खिलाड़ी देश के लिए गोल्ड मेडल लाएगा, वो भी डीएसपी बनेगा. मोदी जी ने दस सालों तक देश को ठगने का काम किया है. उनके खिलाफ बोलते हैं तो हमारे ऊपर, लालू जी के ऊपर ईडी, सीबीआई को छोड़ देते हैं. कहा कि अगर हमारी सरकार देश में बनी तो हमलोग एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे. कहा कि गैस सिलेंडर को 500 रुपया कर दिया जाएगा और 200 यूनिट बिजली प्रत्येक घर को मुफ्त में मिलेगी. अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे. वहीं वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है. देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए यह चुनाव हमें लड़ना है. कहा कि जिस प्रकार हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए लड़ा था, उसी प्रकार हमलोगों को मोदी जी से आजादी के लिए लड़ना है. मौके पर महबूब अली कैसर, यदुवंश कुमार यादव, तारानंद सादा, रंजीत कुमार मिश्रा, विमल यादव, संतोष सरदार, अनोज आर्य, सिकेन्द्र प्रसाद यादव, भूप नारायण यादव, मधु यादव, छाया रानी, सोनी कुमारी, डॉ रमेश प्रसाद यादव, बिपिन सिंह, जहूर आलम, एकता यादव, विद्या देवी, शकील अहमद, रोजी साफी, नारायण यादव, डॉ तारिक अनवर, राजेश कुमार, वरुण सिंह, बिजेंद्र मुखिया सहित इंडी गठबंधन के अन्य नेता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है