केंद्रीय बजट में झारखंड को मिला सौगात : प्रतुल शाहदेव

प्रतिनिधि, खूंटी़ भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केंद्रीय बजट में झारखंड को सौगात मिला है. कहा कि

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 5:39 PM

प्रतिनिधि, खूंटी़

भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केंद्रीय बजट में झारखंड को सौगात मिला है. कहा कि केंद्रीय बजट की योजनाओं का सीधे तौर पर झारखंड को हजारों करोड़ की योजनाओं का लाभ मिलेगा. सभी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भारत नेट परियोजना के तहत ब्रॉड बैंड से जोड़े जाने का प्रावधान है. इससे झारखंड के 30 हजार स्कूलों और हजारों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सीधा लाभ पहुंचेगा. पीएम धन-धान्य परियोजना से झारखंड के 18 जिलों को जोड़ा गया है. एसटी-एसी बहनों को दो करोड़ तक का ऋण बिना गारंटी के मिलेगा. देश के जिन शहरों के लिए एक लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया, उनमें झारखंड के भी पांच शहर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि झारखंड के 6850 आंगनबाड़ी केंद्र जो अपग्रेड हैं, उनको विशेष सहायता मिलने का प्रावधान किया गया है. किसान क्रेडिट कार्ड की राशि बढ़ाने से राज्य के किसानों को फायदा होगा. झारखंड के छह मेडिकल कॉलेज में एक हजार सीटों की बढ़ोतरी होगी. झारखंड के 24 सदर अस्पताल में कैंसर डे केयर सेंटर खुलेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, आदर्श अंशुल और अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version