केसीए लिटिल स्टार 132 रनों से बना चैंपियन

बी डिवीजन क्रिकेट लीग की शुरुआतखूंटी. खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित बी डिवीजन क्रिकेट लीग का मंगलवार को शुरुआत की गयी. उदघाटन मैच केसीए लिटिल स्टार और

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 6:39 PM

बी डिवीजन क्रिकेट लीग की शुरुआत

खूंटी.

खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित बी डिवीजन क्रिकेट लीग का मंगलवार को शुरुआत की गयी. उदघाटन मैच केसीए लिटिल स्टार और यंग स्टार क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया. इसमें केसीए लिटिल स्टार 132 रनों से मैच जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए लिटिल स्टार ने 35 ओवर में 194 रन बनाए. इसमें सबसे अधिक नवीन कुमार कर 26 और रणवीर कर ने 22 रन बनाये. गेंदबाजी में यंग स्टार की ओर से आशीष विराट और इजमामुल खान ने तीन-तीन, अतुल, शुभम, ऋषभ ने एक एक विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग स्टार की टीम 63 रनों पर ऑल आउट हो गयी. इसमें सर्वाधिक अतुल ने 17 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में केसीए लिटिल स्टार की ओर से विवेक कुमार तीन, सूर्यांश सहाय दो, आरव प्रसाद, पीयूष कुमार ने एक एक विकेट लिए. मैच का प्लेयर ऑफ़ द मैच विवेक कुमार को दिया गया. उदघाटन मैच के अवसर पर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के डिस्ट्रिक्ट रिप्रेजेंटेटिव मेंबर अवधेश कश्यप, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मोहन कुमार, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील मिश्रा सह कोषाध्यक्ष मनोज जैन, जगन्नाथ मुंडा, दीपक तिग्गा, विकास मिश्रा अरुण मिश्रा, सोनू महतो, उमाकांत मुंडा, देवा हस्सा, राजेश महतो, चैतन्य गंझू, अभिषेक सहदेव, राजू महतो विशाल कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version