केवाइसी अपडेट करने के नाम पर पौने छह लाख रुपये की ठगी

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत लहरियाटांड़ निवासी डीवीसी पावर प्लांट स्थित एएमसी में कार्यरत मजदूर के अकाउंट से साइबर ठगों ने केवाइसी अपडेट करने के नाम पर पौने

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 12:41 AM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत लहरियाटांड़ निवासी डीवीसी पावर प्लांट स्थित एएमसी में कार्यरत मजदूर के अकाउंट से साइबर ठगों ने केवाइसी अपडेट करने के नाम पर पौने छह लाख रुपये निकाल लिये. घटना रविवार की है. बताया जाता है कि मजदूर का सेविंग अकाउंट एसबीआइ की स्थानीय शाखा में है. रविवार को उसके मोबाइल पर योनो का एक मैसेज आया, जिसमें केवाइसी अपडेट करने के बारे में लिखा था. अकाउंट होल्डर ने जब मैसेज खोला, तो आधार सहित अन्य दस्तावेज की मांग के बाद मोबाइल पर आया ओटीपी शेयर करने को कहा गया. ओटीपी शेयर करते ही उसके एसबीआइ अकाउंट में जमा पौने छह लाख रुपये एक झटके में निकल गये. रुपये निकलने पर उसे ठगी का एहसास हुआ. पीड़ित ने स्थानीय थाना में लिखित सूचना दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version