खाना बनाने के क्रम में लगी आग, आठ घर जले
धमदाहा. प्रखंड के बिशनपुर में आग लगने से आठ परिवारों के घर, नगद अन्य सामान व बाइक जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह करीब आठ बजे
धमदाहा. प्रखंड के बिशनपुर में आग लगने से आठ परिवारों के घर, नगद अन्य सामान व बाइक जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह करीब आठ बजे बिशनपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 05 महादलित टोला में चूल्हे पर खाना बनाने के क्रम में आग लग गयी. आग की तेज लपटों ने आसपास के आठ घर को अपने आगोश में ले लिया.अग्निपीड़ितों में दुखन ऋषि, बिरेन ऋषि, ललित ऋषि, खन्तर ऋषि, फुदर रीषि,संतोष ऋषि,सुरेंन ऋषि, महारानी देवी शामिल हैं. घटना की सूचना पाकर अग्निशमन दस्ता ने मौके पर पहुंचा. घटना की बाबत पीड़ित बिरेन ऋषि ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे महारानी देवी अपने घर मे खाना बना रही थी. इसी दौरान वह पृथ्वी ऋषि को बुलाने के लिए घर से निकली. इसी बीच जल रहे चूल्हे से धीरे धीरे आग की लपटें उनके घर में फैल गयी. तेज हवा से आग की लपटों ने आसपास के अन्य लोगों के घरों को भी चपेट में ले लिया.करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. विशनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमर मंडल ने मौके पर पहुंचकर संवेदना प्रकट की. फोटो. 25 पूर्णिया 23- घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है