खाना बनाने के क्रम में निकली चिंगारी से दो झोपड़ी जलकर राख, बकरी व मुर्गा-मुर्गी की मौत
प्रतिनिधि, असरगंज .असरगंज थाना क्षेत्र के आशा जोरारी के नवटोलिया गांव में गुरुवार को को पुआल से बनी झोपड़ी में आग लग गई. जिससे झोपड़ी धू-धू कर जलकर राख हो
प्रतिनिधि, असरगंज .असरगंज थाना क्षेत्र के आशा जोरारी के नवटोलिया गांव में गुरुवार को को पुआल से बनी झोपड़ी में आग लग गई. जिससे झोपड़ी धू-धू कर जलकर राख हो गयी. वहीं अगलगी की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. लेकिन इस घटना में एक बकरी एवं मुर्गा-मुर्गी की झुलस कर मौत हो गई. इस मामले में स्व. अजीज की पत्नी कामिसा बेगम ने असरगंज थाने में आवेदन देकर गांव के लोगों पर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगायी है. आवेदन में कामिसा बेगम ने कहा है कि गांव के ही तबरेज एवं नौशाद ने झोपड़ी में आग लगा दी. जब विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी. बताया गया कि नवटोलिया गांव में खाना बनाने के क्रम में मिथिलेश बिंद का घर जलकर राख हो गया. वहीं आग से निकली चिंगारी से स्व. शिवधारी पासवान की पत्नी सुमित्रा देवी का गुहाल भी जलकर राख हो गया. अगलगी की सूचना पर थाना से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है