खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, पचास हजार का नुकसान
गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के हंडाडीह के तिवारीडीह गांव मे शनिवार की सुबह बिक्रम तिवारी नामक व्यक्ति के घर में अचानक आग लग गई. यह आग उनके घर में
गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के हंडाडीह के तिवारीडीह गांव मे शनिवार की सुबह बिक्रम तिवारी नामक व्यक्ति के घर में अचानक आग लग गई. यह आग उनके घर में रखी गैस सिलेंडर में खाना बनाने के दौरान लगी. गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. किसी तरह परिवार के सदस्यों ने घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. वहीं दूसरी ओर आग लगने की घटना की सूचना मिलने के आस-पास के लोगों की भी भीड़ उमड़ पड़ी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि आगलगी की इस घटना में बिक्रम तिवारी के घर में रखे करीब 50 हजार से अधिक रुपए के सामान जलकर राख हो गए. घटना के बाद भुक्तभोगी ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
घर के बाहर खड़े टेंपो में आग लगाने का आरोप
बगोदर के हजारीबाग जिले के छोटा डहरभंगा टाटी झरिया निवासी पिंटू साव ने बगोदर थाना में आवेदन देकर अपने भगीन दामाद पर गाली-गलौज व टेंपो में आग लगाने का आरोप लगाया है. कहा है कि उसका भगीन दामाद का घर बगोदर कांदूटोला में है. 28 जून की रात वह बहन घर पहुंचा था. इसी बीच मेरी बहन का दामाद संदीप कुमार आया और गाली गलौज करते हुए बहन को दोनों बच्चा के अपहरण कर बेच देने व जान से मारने की धमकी दी. इसी बीच रात में घर के आगे खड़े उसके टेंपो संख्या जेएच 02एइ 3979 पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. हल्ला करने पर आसपास के लोग पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. लोग जब तक आग पर काबू पाते, तब तक टेंपो पूरी तरह जल चुका था. थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है