खबर छपने के बाद सिविल विभाग ने टनल सड़क को किया दुरुस्त

प्रतिनिधि, पिपरवार : प्रभात खबर के 27 दिसंबर की अंक में छपी टनल में जलजमाव व कीचड़ से आवागमन में परेशानी शीर्षक नामक खबर का इम्पैक्ट देखने को मिला. पिपरवार

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 6:18 PM

प्रतिनिधि, पिपरवार : प्रभात खबर के 27 दिसंबर की अंक में छपी टनल में जलजमाव व कीचड़ से आवागमन में परेशानी शीर्षक नामक खबर का इम्पैक्ट देखने को मिला. पिपरवार क्षेत्र के सिविल विभाग द्वारा शुक्रवार को मशीन से टनल की सफाई करायी गयी. जानकारी के अनुसार एसओसी विपीन कुमार के निर्देश पर जेसीबी मशीन की सहायता से टनल में जमे पानी को नाली बना कर निकाला गया. वहीं, उबड़-खाबड़ कच्ची सड़क को आवागमन के लिए समतल कर सुगम बनाया गया. सिविल विभाग की इस कार्रवाई से बचरा बस्ती, होसिर, नगडुआ, पताल व बचरा के लोगों को राहत मिली है. बताते चलें कि यह टनल रामगढ़ व रांची टू लेन सड़क को जोड़ती है. इससे दो पहिया व चार पहिया वाहनों का आवागमन होता है. पर, रात्रि में शॉर्टकट के कारण पतरातू साइडिंग से कोयला अनलोड कर लौटने वाले डंपर चुपके से इस टनल का उपयोग करते हैं. जिससे टनल की सड़क तुरंत खराब हो जाती है और आसपास के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. हालांकि प्रशासन द्वारा पंचवटी के पास सड़क के दोनों ओर लोहे का बैरियर लगा कर बड़े वाहनों का परिचालन वर्जित किया हुआ है. पर, डंपर चालक प्रशासन के निर्देशों का अवहेलना कर आम लोगों के लिए परेशानियां पैदा कर देते हैं. टनल की सफाई में आजसू पार्टी के नेता विनोद सिंह की भी अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version