12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल प्रतिभाओं को सामने लाना ही महोत्सव का उद्देश्य

तीन दिवसीय खेल महोत्सव का समापन

खूंटी.

जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय खूंटी खेल महोत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया. समारोह में प्रतियोगिता के अलग-अलग स्पर्धाओं में

तीन दिवसीय खेल महोत्सव का समापन

खूंटी.

जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय खूंटी खेल महोत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया. समारोह में प्रतियोगिता के अलग-अलग स्पर्धाओं में विजेता और उपविजेता टीमों और खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि उपायुक्त लोकेश मिश्र ने पुरस्कृत किया. उन्होंने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की. कहा कि खेल महोत्सव का उद्देश्य जिले की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना है. जिला प्रशासन खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, संसाधन व अवसरों को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. खेल के क्षेत्र में उभरते खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन और सहयोग दिया जायेगा. प्रतियोगिता के एथलेटिक्स में 100 मीटर बालिका वर्ग के दौड़ में सबिता बोदरा, बालक वर्ग में श्रवण सिंह, शॉटपुट बालक वर्ग में रूपेश उरांव, बालिका वर्ग में ज्योति कुमारी, 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में श्रवण सिंह, बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी, 1600 मीटर बालक वर्ग में थॉमस हंस, बालिका वर्ग में संगीता मरांडी, 400 मीटर बालक वर्ग में पुशवा धनवार, बालिका वर्ग में रंकी कुमारी, लंबी कूद बालक वर्ग में पतरस स्वांसी, बालिका वर्ग में शनियारो होरो प्रथम स्थान पर रहे. वहीं हॉकी में बालिका वर्ग में सेटर ऑफ एक्सीलेंस, बालक वर्ग में एसटीसी खूंटी, फुटबॉल बालिका वर्ग में रूट्स फाउंडेशन और बालक वर्ग में रनिया की टीम विजेता बनी. मौके पर हॉकी खूंटी के अध्यक्ष अशोक भगत, जिला फुटबॉल संघ के सचिव चंद्रदेव सिंह, जिला खेल पदाधिकारी राजेश चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें