खेलकूद को जीवन का हिस्सा बनायें : डीआरएम

कटिहार. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कटिहार में वार्षिक खेलकूद उत्सव का आयोजन किया गया. इस खेल उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वोत्तर रेल मंडल कटिहार के मंडल रेल

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 11:07 PM

कटिहार. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय कटिहार में वार्षिक खेलकूद उत्सव का आयोजन किया गया. इस खेल उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वोत्तर रेल मंडल कटिहार के मंडल रेल प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित थे. विद्यालय के प्राचार्य असद अली खान, उपप्राचार्य निशांत कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने डीआरएम व अन्य अतिथियों का स्वागत किया. भारत स्काउट एवं गाइड, एनसीसी एवं कब- बुलबुल की कलर पार्टी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इस अवसर पर प्राचार्य ने स्वागत भाषण में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों का जिक्र किया. प्राचार्य ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय कटिहार में वार्षिक खेल दिवस हमारे छात्रों के लिए एक ऐसा मंच है. जहां वह न केवल अपनी शारीरिक क्षमताओं का प्रदर्शन करते है. बल्कि आपसी सहयोग, भाईचारा और अनुशासन जैसे गुण को भी आत्मसात करते है. डीआरएम ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय कटिहार में इस वार्षिक खेल दिवस का हिस्सा बनकर उन्हें अत्यंत गर्व महसूस कर रहा है. खेल न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते है. बल्कि मानसिक संतुलन, अनुशासन और नेतृत्व कौशल को भी विकसित करता है. जीवन में सफल होने के लिए खेलों से सीखे गये गुण जैसे टीमवर्क, धैर्य और संघर्ष करने की भावना आवश्यक है. उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे खेल को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का प्रयास करें. उल्लेखनीय है कि विद्यालय के चारों सदन यथा शिवाजी, टैगोर, अशोक और रमन के बच्चों ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी. मुख्य अतिथि ने वार्षिक खेलकूद दिवस की पट्टिका को गुब्बारों द्वारा आसमान की तरफ छोड़ कर एवं जलती मशाल को विद्यालय की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी गीतांजलि के हाथों सौंप कर कार्यक्रम के शुरुआत की घोषणा की. साथ ही खेलकूद में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को खेलकूद के नियमों एवं अनुशासन से संबंधित शपथ दिलायी. वार्षिक खेल उत्सव पर विद्यालय के छात्रों आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों ने नृत्य एवं संगीत के विभिन्न कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर योग, ताइक्वांडो एवं जूडो के विद्यार्थियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को चकित कर दिया प्राथमिक विभाग के बच्चों ने रैबिट रेस, जलेबी रेस, फ्रॉग रेस, बोरा रेस और विद्यालय तत्परता रेस में भाग लिया. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के विद्यार्थियों ने 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ और 100 मीटर रिले रेस में भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और पदक देकर मुख्य अतिथि ने उनका हौसला बढ़ाया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. राष्ट्रगीत के बाद कार्यक्रम की समाप्ति हुई. कार्यक्रम में इनकी रही सक्रियता कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल शिक्षक राजेश राठी एवं उनकी उनकी टीम और विद्यालय के शिक्षक पीके झा, एके चौधरी, शम्स तबरेज, प्रदीप कुमार, रणवीर मिश्रा, सीमा मिश्रा, अमित कुमार, राजीव रंजन, सौम्या स्वर्णकार, नेहा सिंह, तरुणा, गीता कुमारी, अरुणिमा वर्मा, संग्राम सिंह, अशोक यादव, तनुश्री पाल, अफ़ाक आलम, मुरलीधर कापरी, बीपी सिंह, निसार आलम, राजेश यादव, वीरेंद्र यादव, शेफाली मिश्रा, एके सिंह, साजिया नाजिश, अंतरा चक्रवर्ती, मोनी, कपिल देव, हरिओम, आलोक कुमार मीणा, सोपोन कुमार, हर्षित कुमार, दीपिका, कुमार धीरज, अनु रावत, एलिना हेंब्रम, संगीता कुमारी, शिवानी वर्मा, दीक्षा गुप्ता, मीनू वर्मा आदि शिक्षक एवं शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version