खेत जुताई के दौरान तीर मारकर युवक की हत्या
प्रतिनिधि, भरगामा. प्रखंड के रघुनाथपुर उत्तर वार्ड 9 में सोमवार को भूमि विवाद में एक व्यक्ति की तीर मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम फूलचंद यादव (45
प्रतिनिधि, भरगामा. प्रखंड के रघुनाथपुर उत्तर वार्ड 9 में सोमवार को भूमि विवाद में एक व्यक्ति की तीर मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम फूलचंद यादव (45 वर्ष) है. बताया गया कि सोमवार को अपराह्न 04 बजे के आसपास फूलचंद यादव अपने खेत की जुताई कर रहा था. इसी क्रम में पूर्व से घात लगाये आठ से दस की संख्या में अज्ञात लोगों ने हरवे हथियार के साथ उस पर तीर चलाने लगा. तीर फूलचंद के गले में लगी. इससे फूलचंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो परिवार में चीख पुकार मच गयी. मृतक के पुत्र छोटू यादव ने बताया कि मेरे पिता खेत की जुताई कर रहे थे. इसी क्रम में पूर्व से घात लगाये आठ से दस की संख्या में अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध तीर चलाने लगा. इसमें एक तीर मेरे पिता के गले में जाकर लगी. जबकि तीर चलाने वाले व्यक्ति ने वापस आकर तीर को बेरहमी से खींच लिया जिससे छटपटाते हुए मेरे पिता की मौत खेत में ही हो गयी. वहीं जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी व पिता के मृत शरीर को दरवाजे पर लाया गया. इधर, घटना की सूचना भरगामा पुलिस को दी गयी. जिसपर भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई राजनारायण यादव, एसआई रौशन कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, मृतक के मामा परमेश्वरी यादव व गजेंद्र यादव ने बताया मृतक फूलचंद यादव चार भाई है. इसमें से तीन भाई शंकरपुर में रह रहा है. वहीं मृतक को एक लड़का व तीन लड़की है. जिसमें से दो की शादी हो चुकी है. मृतक के सहारे ही पूरा परिवार का भरण पोषण किया जा रहा था. मृतक पेशे से भजन-कीर्तन व ड्राइवरी कर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा था. अब इनकी मौत के बाद परिवार के रोजी-रोटी पर शामत आ गयी है. मृतक की पत्नी बच्चा देवी, पुत्री छोटी कुमारी के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया. छोटी कुमारी बताती है अब हमलोगों का जीवन-यापन कैसे होगा. कौन करेगा हमारे परिवार का परवरिश. वहीं मृतक की पत्नी दहाड़ मारकर रोते-रोते बेहोश हो जाती थी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों व परिजन से पूछताछ की जा रही है. दोषी किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पहचान में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, बथनाहा. बथनाहा फारबिसगंज रेलखंड पर भद्रेश्वर नहर के निकट सोमवार को पांच बजे अपराह्न जोगबनी से चलकर कटिहार जाने वाली यात्री सवारी गाड़ी संख्या 07546 के आगे एक अज्ञात युवक के आ जाने से मौके पर ही मौत हो गयी. जिसकी वजह से करीब एक घंटा तक ट्रैक पर ट्रेन खड़ी रही. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची रेल पुलिस व बथनाहा पुलिस आगे के कार्रवाई में जुट गयी. दोनों के सहयोग से पहले रेलवे ट्रैक को खाली करा कर ट्रेन को खुलवाया गया. वहीं समाचार प्रेषण तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है