12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत में पराली जलाने से केंचुआ हो जाता है नष्ट

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सोमवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. सहायक तकनीकी प्रबंधक सिद्घार्थ राज ने

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सोमवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. सहायक तकनीकी प्रबंधक सिद्घार्थ राज ने किसानों को बताया है कि उपजाऊ मिट्टी, भूगर्भीय जल, अनुकूल जलवायु के बावजूद किसानों की आय राष्ट्रीय औसत से कम है, जो चिंता का विषय है. इसका कारण किसान परम्परागत विधि से खेती कर रहे हैं. इसलिए गांव-गांव और विभिन्न टोले मुहल्ले पहुंचकर चतुर्थ कृषि रोडमैप के विभिन्न आयामों की जानकारी किसानों को चौपाल के माध्यम दी जा रही है. कृषि समन्वयक मनीष कुमार ने बताया है कि सरकार द्वारा सात निश्चय – 2 के अंतर्गत सिंचाई व्यवस्था सुलभ कर सब्सिडी के माध्यम अनुदान दी जा रही है. कृषि यंत्रीकरण योजना में अनुदान की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने किसानों को खेत में पराली जलाने के नुकसान को बताया. कहा है कि किसान मित्र के रुप में केंचुए नष्ट हो रहे हैं. विभिन्न जगहों पर पराली जलाने से रोकने के लिए प्रशासनिक शक्तियों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.मौके पर किसान सलाहकार अनील पाठक, मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, किसान श्यामल किशोर सिंह, बद्री केसरी, बिनोद झा, शंभू झा, विनोद शर्मा, प्रकाश साह, शिवेन्द्र सिंह, नरेश मंडल, कन्हैया केसरी, श्रीकांत मेहता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें