खेत में तैयार फसल ले जाने की एवज में रंगदारी मांगने की शिकायत

बेलदौर. थाना क्षेत्र के इतमादी पंचायत के सहरौन बहियार में मक्का की तैयार हुई फसल घर ले जाने के एवज में आरोपियों द्वारा किसान से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 10:09 PM

बेलदौर. थाना क्षेत्र के इतमादी पंचायत के सहरौन बहियार में मक्का की तैयार हुई फसल घर ले जाने के एवज में आरोपियों द्वारा किसान से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार की बताई जा रही है. इस संबंध में पीड़ित किसान गोगरी थाना क्षेत्र के सहरौन गांव निवासी स्वर्गीय शिव मिस्त्री के 38 वर्षीय पुत्र कैलाश मिस्त्री ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. लिखित आवेदन में पीड़ित किसान ने बताया कि बेलदौर थाना क्षेत्र के इतमादी पंचायत के बहियार में करीब 12 कट्ठा मेरी केवालगी उपजाऊ जमीन है. एवं उक्त भूखंड पर बीते कई वर्षों से शांति पूर्वक खेती बारी कर रहा हूं. वही जब सोमवार को खेत में लगे अपने मकई के फसल को लेने के लिए गए तो बेलदौर थाना क्षेत्र के गांधीनगर गांव निवासी 45 वर्षीय महेंद्र शर्मा, 31 वर्षीय लवण शर्मा, 26 वर्षीय प्रवेश शर्मा, 22 वर्षीय खुशी शर्मा, 21 वर्षीय भीम शर्मा समेत पांच अज्ञात लोग अवैध हथियार से लैस होकर उक्त विवादित खेत पर पहुंचे. वही खेत में लगे मकई को फसल को ले जाने से आरोपी पक्ष के लोगों ने रोक लगा दिया, वही पीड़ित किसान ने आरोपित पक्ष के लोगों पर फसल घर ले जाने के एवज में बतौर दो लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया. इससे पीड़ित किसान के परिजनों में भय का माहौल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित किसान के शिकायत को गंभीरता से लेते पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version