खेत से ट्रैक्टर ले जाने के विवाद में मारपीट, छह लोग जख्मी
दुमका नगर. जामा थाना क्षेत्र के सकरीगली गांव में खेत से बालू लदा ट्रैक्टर ले जाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. स्थानीय लोगों की
दुमका नगर. जामा थाना क्षेत्र के सकरीगली गांव में खेत से बालू लदा ट्रैक्टर ले जाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल छह लोगों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में रामनाथ मंडल, कृष्णा प्रसाद मंडल, लक्ष्मीकांत मंडल, रोहित यादव, रविंद्र मंडल और उदय मंडल शामिल हैं. रामनाथ मंडल ने बताया कि 2002 में बाढ़ के पानी के साथ नदी का बालू खेत में घुस गया था. आरोपियों की उस बालू पर नजर है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरकट्टा गांव के कुछ लोग बालू का उठाव कर खेत होते हुए ट्रैक्टर ले जाना-आना करते थे. बालू गिरने से खेत बर्बाद होता है. इस विषय पर पहले भी मना किया गया था. पर वे लोग जबरन खेत होकर ट्रैक्टर ले जाते थे. सोमवार को ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को रोक दिया, जिससे ट्रैक्टर चलवाने वाले लोगों ने ग्रामीणों के साथ लाठी से मारपीट की, जिससे छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गंभीर रूप से घायल चार लोगों का इलाज पीजेएमसीएच में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है