खेती की नयी तकनीक अपना समृद्ध बनें किसान : बीएओ
विद्यापतिनगर : प्रखंड के विद्यापति इंटर विद्यालय दक्षिण के सभागार में बुधवार को खरीफ महोत्सव प्रशिक्षण सह कर्मशाला का आयोजन हुआ. उद्घाटन व अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रवण कुमार ने
विद्यापतिनगर : प्रखंड के विद्यापति इंटर विद्यालय दक्षिण के सभागार में बुधवार को खरीफ महोत्सव प्रशिक्षण सह कर्मशाला का आयोजन हुआ. उद्घाटन व अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रवण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन सहायक तकनीकी प्रबंधक मधुकर श्लोक ने किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीईओ श्रवण कुमार ने खरीफ योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए क्लस्टर निर्माण कर खेती करने की बात कही. वहीं खरीफ फसल में मक्के, धान की खेती उन्नत तरीके से करने की जानकारी दी. इस दौरान किसानों के बीच नई तकनीकी से फसल उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया. धान की खेती के लिए श्रीविधि, सीधी बुआई से फसल का उत्पादन करने के फायदे को समझाया गया. महोत्सव में जैविक विधि से खेती करने सहित उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. महोत्सव में श्री अन्न मरुआ, बाजार, कोदो की पैदावार शुरू करने व इसके दूरगामी महत्व की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में लादा के कृषि वैज्ञानिक अमृता सिन्हा,ताजपुर के सहायक तकनीकी प्रबंधक आशुतोष शुक्ला, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रंजीत कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रीति कुमारी, प्रभारी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राकेश कुमार, कार्यपालक मो. आलम, चंदन, कृषि समन्वयक पंकज कुमार, मुकेश चौधरी सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है