Loading election data...

खगड़िया की टीम ने बेगूसराय में पटना को हराया

खगड़िया. बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर 17 (बालक) क्रिकेट प्रतियोगिता में खगड़िया की टीम ने पटना को एक रन से हराया है. मालूम हो कि शनिवार को बेगूसराय

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:50 PM
an image

खगड़िया. बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर 17 (बालक) क्रिकेट प्रतियोगिता में खगड़िया की टीम ने पटना को एक रन से हराया है. मालूम हो कि शनिवार को बेगूसराय के गांधी मैदान में खगड़िया बनाम पटना के बीच राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर 17 क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ, जिसमें खगड़िया की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 120 रनों का स्कोर खगड़िया टीम के समक्ष रखा, जिसमें पटना की तरफ से सर्वाधिक रन संस्कार 44 रन, कुमार शान 21 रन, मोहित कुमार 17 रन और दीपक कुमार 10 रन बनाया. वहीं खगड़िया की और से गेंदबाजी करते हुए दीपक कुमार ने 4 विकेट अपने नाम किया. वहीं अमन कुमार और विद्यानंद ने 1-1 विकेट लिया. जवाब में उतरी खगड़िया टीम के ओपनर बल्लेबाज अमन कुमार और उत्कर्ष आनंद ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अच्छी शुरुआत की. अमन कुमार ने 43 रन का योगदान देकर आउट हो गया. उसके बाद रन गति थोड़ी धीमी हो गयी. बल्लेबाज विनायक ने 14 रन बनाकर वापस लौट गया. ओपनर आए खिलाड़ी उत्कर्ष आनंद मैच को आखरी गेंद तक ले कर गये. आखरी गेंद पर 53 रन बनाकर मैच टाई कर वापस लौटे. वहीं पटना की और से गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज दीपक कुमार और मोहित कुमार ने 1-1 विकेट लेने में सफल रहा. मैच टाई के बाद सुपर ओवर में खगड़िया की टीम 4 रन पर सिमट गयी. पटना की और से गेंदबाजी करते हुए दीपक ने सुपर ओवर में 1 विकेट लेकर महज 4 रन खर्च किया. वहीं पटना की टीम सिर्फ 3 रन ही बना सकी. खगड़िया की और से गेंदबाजी करने आए अमन कुमार ने अपने ओवर में 3 रन देकर अपने टीम को जीत दिलायी. पटना के दोनों खिलाड़ी रन आउट होकर पवेलियन लौटें. अंपायर की भूमिका में अभय कुमार और एस कुमार थे. वहीं स्कोरर की भूमिका में प्रियांशु कुमार दिखे. खगड़िया जिला के टीम कोच करमवीर कुमार एवं टीम मैनेजर देवराज कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version