खुशखबरी- आयुष्मान के तहत श्री नारायण हॉस्पिटल में कैंसर रोगियों का इलाज शुरू

सहरसा. बिहार के सबसे ज्यादा कैंसर रोग से पीड़ित मरीजों के लिए सुकुन भरी खबर है. आज से श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 5:34 PM

सहरसा. बिहार के सबसे ज्यादा कैंसर रोग से पीड़ित मरीजों के लिए सुकुन भरी खबर है. आज से श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत गरीबों का मुफ्त इलाज का शुभारंभ हो चूका है. ऑनकोलॉजी चिकित्सक डॉ सन्नी झा ने आयुष्मान कार्ड मुफ्त इलाज के तहत मरीज को कीमो थेरेपी के क्रम में कहा कि कोसी इलाके में सबसे ज्यादा कैंसर मरीज हैं. दुखद यह कि पैसे के अभाव व थका देने वाला यात्रा के कारण लोग समय से इलाज नहीं हो पाने के कारण दम तोड़ देते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. श्री नारायण मेडिकल कॉलेज को आयुष्मान मिल जाने से कोसी के लोग समय से कैंसर का इलाज करा पाएंगे. बताते चलें कि श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के संस्थापक आरके सिंह व कामेश्वरी कुमारी का आज कोसी वासियों से किया एक और वादा पूरा हो गया. उनका एक ही सपना है कोसी के लोग निरोग व स्वस्थ रहें. जिससे भारत में कोसी वासियों का मान सम्मान बढ़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version