खूंटी और तोरपा में झामुमो ने ध्वस्त किया भाजपा का किला
विधानसभा चुनाव में झामुमो ने बड़े अंतर से जीत दर्ज कीतोरपा से सुदीप गुड़िया और खूंटी से राम सूर्या मुंडा जीतेखूंटी. विधानसभा चुनाव में खूंटी और तोरपा दोनों सीट पर
विधानसभा चुनाव में झामुमो ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की
तोरपा से सुदीप गुड़िया और खूंटी से राम सूर्या मुंडा जीते
खूंटी. विधानसभा चुनाव में खूंटी और तोरपा दोनों सीट पर झामुमो ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. शनिवार को खूंटी बिरसा कॉलेज में हुए मतगणना में खूंटी विधानसभा सीट में झामुमो के राम सूर्या मुंडा ने खूंटी में लगातार पांच बार से विधायक रहे नीलकंठ सिंह मुंडा को 42053 मतों से हराया. वहीं, तोरपा विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी सुदीप गुड़िया ने भाजपा विधायक कोचे मुंडा को 40647 मतों से पीछे छोड़ दिया. खूंटी विधानसभा सीट में झामुमो को 91721 और दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा को 49668 मत मिले. वहीं, तोरपा विधानसभा सीट में झामुमो को 80887 और दूसरे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी कोचे मुंडा को 40240 मत हासिल हुआ. मतगणना के बाद खूंटी आरओ एसडीओ दीपेश कुमारी ने विजयी प्रत्याशी झामुमो के राम सूर्या मुंडा को और तोरपा आरओ एसी परमेश्वर मुंडा ने झामुमो प्रत्याशी सुदीप गुड़िया को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया. जीत के बाद मतगणना केंद्र से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं ने दोनों प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत किया. पूरे बाजारटांड़ परिसर में बम-पटाखे छोड़े गये. वहीं, सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी. दोनों नवनिर्वाचित विधायकों को फूल-माला से लाद दिया. वहीं, बाजारटांड़ परिसर से शहर में विजय जुलूस भी निकाला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है