प्रतिनिधि, खूंटी.
स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के द्वारा तीन फरवरी को गणपत राय स्टेडियम खेलगांव में आयोजित झारखंड स्टेट अंडर-21 एवं सीनियर कराटे चैंपियनशिप में खूंटी के कराटेकारों ने बेहतर प्रदर्शन किया. खूंटी के खिलाड़ियों ने छह स्वर्ण और एक रजत पदक हासिल कियाे. सीनियर महिला वर्ग में निराली गुड़िया ने काता तथा कुमिते दोनों में स्वर्ण पदक जीता. जबकि अमर उरांव ने 60 किलोग्राम भार वर्ग के कुमिते में अंडर-21 और सीनियर दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. सीनियर महिला कुमिते के 68 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण तथा काता में रजत पदक जीता, 67 किग्रा भार वर्ग के पुरुष कुमिते में अभिषेक तिरु ने स्वर्ण जीता. यह चारो कराटेकार 22 से 26 मार्च तक हैदराबाद में आयोजित अंडर-21 एवं सीनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. कराटे खिलाड़ियों की इस सफलता पर खूंटी जिला स्पोटर्र्स कराटे संघ के अध्यक्ष सह प्रशिक्षक हेजाज असदक, सचिव हरीश कुमार, वरीय उपाध्यक्ष शादाब खान, उपाध्यक्ष सचिन कुमार, कोच शीतल टोपनो, राष्ट्रीय रेफरी विक्रम सांगा, स्पोटर्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सीइओ कृष्ण कुमार सिंह सहित कई खेल प्रेमियों ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है