कई विश्वविद्यालयों में फाइनांसियल एडवाइजर के पद हैं खाली, राज्यपाल ने शीघ्र मांगी रिपोर्ट
रांची. राज्य के एक विवि को छोड़ कर सभी सरकारी विवि में फाइनांसियल एडवाइजर (वित्तीय सलाहकार) के पद रिक्त हैं. विवि में वित्तीय गंभीरता को देखते हुए राज्यपाल सह कुलाधिपति
रांची. राज्य के एक विवि को छोड़ कर सभी सरकारी विवि में फाइनांसियल एडवाइजर (वित्तीय सलाहकार) के पद रिक्त हैं. विवि में वित्तीय गंभीरता को देखते हुए राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने राज्य के सभी विवि से फाइनांसियल एडवाइजर की स्थिति पर शीघ्र रिपोर्ट मांगी है. इसके तहत विवि से वर्तमान में फाइनांसियल एडवाइजर के पद पर कौन हैं, अगर रिक्त हैं, तो कब से रिक्त हैं, जो नियुक्त हैं, उनका कार्यकाल कब समाप्त हो रहा है आदि जानकारी देने के लिए कहा गया है. विवि में वित्तीय मामले में पारदर्शिता रखने के उद्देश्य से ही फाइनांसियल एडवाइजर की नियुक्ति राज्यपाल सह कुलाधिपति के द्वारा तीन वर्ष या उम्रसीमा 65 वर्ष (जो पहले हो) के तहत की जाती है.वर्ष 2021 में राज्यपाल द्वारा रांची विवि में देवाशीष गोस्वामी, विभावि में सुनील कुमार सिंह, कोल्हान विवि में रमेश कुमार वर्मा, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि में संजय कुमार वर्मा को फाइनांसियल एडवाइजर नियुक्त किया गया था. इनमें राज्य के सरकारी विवि में वर्तमान में विभावि, हजारीबाग में सुनील कुमार सिंह (आइआरएएस) ही कार्यरत हैं. इनकी नियुक्ति एक जुलाई 2021 में हुई. कार्यकाल तीन वर्ष का पूरा होने पर श्री सिंह को अगले आदेश तक पद पर बने रहने के लिए कहा गया है. वहीं कोल्हान विवि, चाईबासा में फाइनांसियल एडवाइजर के पद पर नियुक्त रमेश कुमार वर्मा को प्रशासनिक कारणों से राज्यपाल सह कुलाधिपति ने पिछले माह हटा दिया. रांची विवि में फाइनांसियल एडवाइजर पर कार्यरत देवाशीष गोस्वामी का 31 अक्तूबर 2023 को निधन हो गया है, जबकि उनका कार्यकाल अभी बाकी था. फाइनांसियल एडवाइजर की कमी के कारण राजभवन द्वारा एक-एक एडवाइजर को दो-दो विवि का प्रभार दिया गया था. इस पद पर मुख्य रूप से महालेखाकार और केंद्र व राज्य में वित्त सेवा के अधिकारी की नियुक्ति की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है