12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीचड़ से सनी सड़क से होकर विद्यालय जाते हैं छात्र

पुनपुन प्रखंड का राजघाट नवादा स्थित मध्य व उच्च विद्यालय जाने वाले रास्ते का हाल मसौढ़ी पुनपुन प्रखंड का राजघाट नवादा स्थित मध्य व उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं

पुनपुन प्रखंड का राजघाट नवादा स्थित मध्य व उच्च विद्यालय जाने वाले रास्ते का हाल मसौढ़ी पुनपुन प्रखंड का राजघाट नवादा स्थित मध्य व उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. राजघाट पुल से लेकर विद्यालय तक की कच्ची सड़क जो बरसात में चलने योग्य नहीं है, उससे होकर उन्हें आना-जाना पड़ता है. कच्ची सड़क में बने गड्ढे में भरे पानी व फिसलन से कई छात्र गिरकर जख्मी भी हो गये हैं. ग्रामीण बताते हैं कि उच्च विद्यालय की जो लड़कियां साइकिल से आती हैं, उन्हें या तो अपनी साइकिल राजघाट पुल के पास ही लगानी पड़ जाती है या फिर किसी तरह साइकिल लेकर विद्यालय तक आना पड़ता है. बताया जाता है कि इन दोनों विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका अपनी बाइक व स्कूटी को मुख्य सड़क राजघाट नवादा में ही छोड़ कर विद्यालय आते हैं. सबसे अधिक परेशानी मध्य विद्यालय के छात्रों को होता है. वे अक्सर सड़क पर फिसलन में गिर कर चोटिल हो जाते हैं. गौरतलब है कि पुनपुन प्रखंड के राजघाट नवादा स्थित स्टेट हाइवे-78 से राजघाट नवादा गांव तक की लगभग एक किलोमीटर सड़क कच्ची है. इसी सड़क में गांव व पुल के बीच में दोनों विद्यालय है, जहां राजघाट नवादा के अलावे शेखपुरा, बेहरावां, चकिया, नेवां व पुरैनिया के अलावा कल्याणचक के बच्चे विद्यालय आते हैं. इस बाबत बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है और इसके लिए बेहरावा पंचायत के मुखिया रवि कुमार से बात भी की है. मुखिया को तत्काल नियमानुसार उक्त सड़क पर ईंट सोलिंग कराने के लिए बोला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें