किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की बैठक में हुई चर्चा, डीएम ने दिये कई निर्देश
किशनगंज. जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय कार्यपालक समिति की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई. इसके अंतर्गत कृषि विभाग, बिहार, सरकार द्वारा संचालित
किशनगंज. जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय कार्यपालक समिति की समीक्षात्मक बैठक आहुत की गई. इसके अंतर्गत कृषि विभाग, बिहार, सरकार द्वारा संचालित केंद्र प्रायोजित योजना सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल यांत्रीकरण योजना अंतर्गत प्रगतिशील कृषक, जीविका का समूह, ग्राम संगठन, कल्सटर फेडरेशन, आत्मा से संबंद्ध फार्मर इन्ट्रेस्ट ग्रूप को कस्टम हायरिंग सेंटर 10 लाख तक के प्रोजेक्ट कॉस्ट पर 40 प्रतिशत (अधिकतम 4 लाख रूपये) अनुदान दर पर उपलब्ध कराने के लिए कृषकों का चयन किया जाना है. जिले को प्राप्त लक्ष्य सामान्य कोटि में 03, अनुसूचित जाति कोटि में 01 लक्ष्य के आलोक में विभागीय पोर्टल पर 10 किसानों द्वारा आवेदन किया गया है, जिनकी समीक्षा बैठक में की गयी. बैठक में जिला पदाधिकारी तुषार सिंगल के साथ जिला कृषि पदाधिकारी तथा कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है