किशोर की हत्या मामले में पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार
प्रतिनिधि, जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनबेरिया गांव निवासी 13 वर्षीय किशोर पीयूष कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने पांच हत्यारोपित को गिरफ्तार किया है. इसमें से
प्रतिनिधि, जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनबेरिया गांव निवासी 13 वर्षीय किशोर पीयूष कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने पांच हत्यारोपित को गिरफ्तार किया है. इसमें से तीन नाबालिग है, जबकि दो बालिग हैं. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने टीटू यादव के पुत्र अमित कुमार व मुन्नी लाल यादव के पुत्र अजीत कुमार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. यह सभी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनबेरिया गांव के ही रहने वाले हैं. गौरतलब है कि बीते 29 जून को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनबेरिया नदी किनारे से उक्त गांव निवासी मल्हो यादव के 13 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार का खून से लथपथ शव बरामद किया गया था. एसडीपीओ ने बताया कि जमीन विवाद में इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. इसे लेकर हमने करीब 200 लोगों से पूछताछ की तथा उनके मोबाइल को सर्विलांस पर लेकर जब छानबीन किया, तब इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझ पायी. इसके बाद छापेमारी कर इन सभी को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या के बाद मृतक किशोर के परिजनों के द्वारा लक्ष्मीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद एफएसएल की टीम द्वारा भी मामले में जांच की जा रही थी. एसपी डॉ. शौर्य सुमन के द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने जांच कर इस पूरे घटना का उद्भेदन करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि पीयूष कुमार की हत्या चाकू से गोदकर की गयी थी. गौरतलब है कि पीयूष का शव उस दौरान बरामद किया गया, जब वह गांव में ही रामलीला देखने गया था. उसके बाद वह लौटकर नहीं आया, अगली सुबह चिनबेरिया नदी से उसका शव बरामद किया गया था. परिजनों ने बताया था कि जमीन विवाद को लेकर कुछ दिन पहले भी उनके ही गोतिया के साथ मारपीट हुआ था. फिलहाल, सभी गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. मौके पर लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है