Loading election data...

किसी धर्म की मजबूती के लिए एकता जरूरी : अंबरीश

खूंटी के राजस्थान भवन में बजरंग दल की दो दिवसीय बैठक का समापनप्रतिनिधि, खूंटीविश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल झारखंड प्रांत की दो दिवसीय बैठक गुरुवार को खूंटी

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 5:54 PM
an image

खूंटी के राजस्थान भवन में बजरंग दल की दो दिवसीय बैठक का समापन

प्रतिनिधि, खूंटी

विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल झारखंड प्रांत की दो दिवसीय बैठक गुरुवार को खूंटी स्थित राजस्थान भवन में हुई. मुख्य वक्ता विहिप के केंद्रीय मंत्री और विशेष संपर्क केंद्रीय प्रमुख अंबरीश सिंह ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि के आंदोलन के आरंभ में ही पूज्य संतों ने 1984 में संकल्प सभा की सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थापना की थी. बजरंग दल के कार्यकर्ता श्रीरामशिला पूजन कार्यक्रम में कवच की तरह खड़े थे. वहीं, आतंकवाद की चुनौतियों को स्वीकार कर अमरनाथ यात्रा व बूढ़ा अमरनाथ यात्रा चलाया. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के मौन रहने के कारण ही समाज में निरंतर हिंदू चिंतन व हिंदुओं पर आक्रमण होता चला आ रहा है. हिंदू कन्याओं का अपहरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद जैसी कई घटनाएं हो रही हैं. इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए समाज को एक होना होगा. उन्होंने कहा सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अपने बच्चों को धर्म संस्कृति से जोड़कर रखना होगा. विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र सहमंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ने कुछ नये दायित्व की घोषणा की. विहिप के प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, प्रांत उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मुंडा, क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद कुमार, बजरंग दल क्षेत्र संयोजक जन्मेजय कुमार, हिंदू परिषद के खूंटी जिला अध्यक्ष विनोद जायसवाल, दल के प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, प्रांत सहसंयोजक जनार्दन पांडेय, संगठन मंत्री देवी सिंह, संत कृष्ण चौतन्य ब्रह्मचारी, खूंटी के जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक विकास मिश्रा, प्रवीण जायसवाल, संजय गुप्ता, राजीव झा, अभिषेक कुमार, मनीष कश्यप, सचित मिश्रा, वीरेंद्र सोनी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version