कल से आरंभ होगा स्क्रूटनी के लिये आवेदन की प्रक्रिया
मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-3 के कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा 7 मई मंगलवार से उक्त सत्र के
मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-3 के कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा 7 मई मंगलवार से उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थियों के लिये स्क्रूटनी को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है. इसके लिये एमयू के परीक्षा विभाग द्वारा सूचना भी जारी कर दी गयी है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं. वैसे विद्यार्थी 7 से 11 मई के बीच स्क्रूटनी को लेकर आवेदन कर सकते हैं. उक्त प्रक्रिया के तहत विद्यार्थी अधिकतम तीन पेपर के लिये आवेदन कर सकते हैं. इसमें प्रत्येक पेपर के लिये विद्यार्थियों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
शिक्षा विभाग की बैठक में आज शामिल होंगे एमयू के अधिकारी
मुंगेर. शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालयों के बीच चल रहे खींचातान को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा पटना में सभी विश्वविद्यालयों की बैठक बुलायी गयी है. इसमें एमयू की कुलपति प्रो. श्यामा राय, कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर सहित सभी वरीय अधिकारी शामिल होंगे. बैठक के लिये शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यानाथ यादव द्वारा दो दिन पूर्व ही सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र भेज दिया गया है.
स्नातक सत्रों को अभी करना होगा इंतजार
मुंगेर. एमयू में वर्तमान में स्नातक के दो सत्र संचालित हो रहे हैं. इसमें सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 तथा सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-1 संचालित हो रहे हैं. इसके विद्यार्थियों को अभी अपने अगले सत्र की परीक्षा के लिये अगले माह तक इंतजार करना होगा. बता दें कि वर्तमान में एमयू प्रशासन बीएड व पीजी के लंबित सत्रों को पूरा करने में लगा है. जबकि स्नातक का सत्र 2021-24 स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा विश्वविद्यालय ले चुका है. साथ ही उक्त सत्र के उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का कार्य भी आरंभ हो चुका है. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि स्नातक के सत्रों की परीक्षा से संबंधित सभी सूचना ससमय विद्यार्थियों को दे दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है