कलश यात्रा के साथ मरमुंडा में भागवत कथा शुरू

सरैयाहाट. प्रखंड के मरकुंडा गांव में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 551 युवती व महिलाओं ने भाग

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 9:04 PM

सरैयाहाट. प्रखंड के मरकुंडा गांव में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 551 युवती व महिलाओं ने भाग लिया. कलश यात्रा में शामिल लोग यज्ञ स्थल से चलकर गायत्री मंदिर परिसर स्थित चंद्रकूप से जल भर कर पूरे मंडलडीह गांव का भ्रमण कर झारखंड मोड़ होते हुए यज्ञ स्थल तक गए. रास्ते में कई जगहों पर श्रद्धालुओं द्वारा शर्बत व पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. कलश यात्रा के दौरान राधे-राधे के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. कथावाचक के रूप में श्रीधाम वृंदावन के स्वामी धनुर्धराचार्य महाराज द्वारा भागवत कथा यज्ञ का कार्यक्रम पूरा किया जाना है. यह भागवत कथा 15 मई तक चलेगा. कथा प्रवचन का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 11 बजे तक और संध्या 7 बजे से 11 बजे तक होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त मरकुंडा व आसपास के गांव के लोगों का काफी सहयोग मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version