कल्याण गुरुकुल में छात्राओं को मिला नियुक्ति-पत्र

जामताड़ा. कल्याण गुरुकुल के 45वें बैच के छात्राओं का प्लेसमेंट चैन्नई स्थित इंटीमेट फैशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है. कल्याण गुरुकुल में फ्लैग ऑफ व नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह का

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:23 PM

जामताड़ा. कल्याण गुरुकुल के 45वें बैच के छात्राओं का प्लेसमेंट चैन्नई स्थित इंटीमेट फैशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है. कल्याण गुरुकुल में फ्लैग ऑफ व नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सीओ अविश्वर मुर्मू ने छात्राओं को नियुक्ति-पत्र दिया. सीओ ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए लंबे समय तक कार्य करके टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने वाली सलाह दी. ज्ञात हो कि कल्याण गुरुकुल प्रेझा फाउंडेशन व कल्याण विभाग झारखंड सरकार की साझा पहल है, जिसमें ड्रॉप आउट युवक युवतियों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाता है. वर्तमान में पूरे झारखंड में 28 गुरुकुल, 08 नर्सिंग कौशल कॉलेज, 01 आइटीआइ कॉलेज संचालित है. मौके पर गुरुकुल के प्राचार्य महेंद्र पाल, प्रशिक्षक मिलन विस्वास, प्रशिक्षक भानू तिवारी, समन्वयक अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version