देवघर.
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर मुहल्ले में नये सिरे से बिजली का एक पोल गाड़े जाने को लेकर मुहल्लेवासियों के बीच 10 दिनों बाद भी जिच कायम है. इस कारण मुहल्ले के कई घरों में अब भी समुचित बिजली नहीं पहुंच पा रही है. उन घरों में रहने वाले लोग आज भी परेशानी में हैं. सात मई को शहर के विभिन्न मुहल्लों के साथ कल्याणपुर मुहल्ले में भी तेज हवा व बारिश की वजह से बिजली पोल धराशायी हो गया था. सूचना के बाद विभागीय टीम व संवेदक उक्त मुहल्ले में बिजली पोल स्थापित करने को अगले दिन पहुंची भी. मगर मुहल्लेवासी पोल यहां से वहां गाड़ने को लेकर आपस में ही बकझक करने लगे, जब विभागीय टीम ने मुहल्ले में स्थित परिसदन के समीप पोल गाड़ा तो पास के लोग इस बात को लेकर उलझ गये. मजबूरन बिजली विभाग की टीम ने गाड़े हुए पोल को निकाल कर मुहल्ले में रखवा दिया. बिजली विभाग की टीम इंतजार में है कि लोगों का आपसी विवाद कब शांत हो और एक समुचित स्थल पर पोल को गाड़ने के बाद उस पर तार खींचा जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है