किशनगंज. गुरूवार के दोपहर में कनकई नदी में स्नान करने गए तीन बच्चों में से एक बच्चा डूब गया. बच्चों को डूबते देख स्थानीय लोगों ने दो बच्चों को बचा लिया. लेकिन एक बच्चे को नहीं बचाया जा सका. घटना जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड डाकपोखर पंचायत के बलवाड़ंगी गांव के वार्ड नंबर 12 की है. सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों के साथ प्रशासन नदी में बच्चे के खोजबीन में जुट गये. वहीं दूसरी ओर सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और मृतक की खोज जारी है. बीडीओ, सीओ तथा पुलिस पदाधिकारी के द्वारा मृतक के घर पर जाकर उसके परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की गई है. घटना स्थल पर टेढ़ागाछ बीडीओ गनौर पासवान, अंचलाधिकारी शशि भूषण एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है