कंटेनर ने बाइक सवार अधेड़ को रौंदा, मौत के बाद ग्रामीणों ने घंटों किया रोड जाम

गोड्डा. गोड्डा-पथरगामा मुख्य मार्ग में रामपुर के पास सड़क हादसे में 50 साल के अधेड़ की जान चली गयी. मृतक का नाम जयकांत महतो है. हादसा रविवार सुबह को हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 11:22 PM

गोड्डा. गोड्डा-पथरगामा मुख्य मार्ग में रामपुर के पास सड़क हादसे में 50 साल के अधेड़ की जान चली गयी. मृतक का नाम जयकांत महतो है. हादसा रविवार सुबह को हुआ. अधेड़ व्यक्ति ललमटिया इसीएल की किसी कंपनी में काम करता था. ड्यूटी पर जाने के लिए सुबह 4 बजे ही घर से निकल गया था. रास्ते में पीछे से पथरगामा जा रहे नागालैंड नंबर के कंटेनर की चपेट में आ गया. हादसे के दौरान वह कंटेनर में फंस गया था. काफी दूरी तक वाहन उसे घसीटते चला गया. हादसे के बाद जयकांत महतो को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया. पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी थी. इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल में परिजनों व ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि भी सदर अस्पताल पहुंचे. घटना की जानकारी ली. परिजन काफी शोकाकुल थे. भतीजा नागेंद्र महतो ने पूरे मामले पर पथरगामा पुलिस को कसूरवार जताया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने मुआवजे व वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए गोड्डा-पथरगामा रोड एनएच 133 को घंटों जाम कर दिया गया. इस कारण दोनों तरफ से दर्जनों वाहनों की कतार लग गयी. लोग परेशान दिखे. बस में सवार यात्रियों को खासी परेशानी हुई. परिजन व आक्रोशित ग्रामीण वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग पर जुटे थे. जाम की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक जेपीएन चौधरी, इंस्पेक्टर दिनेश मोहली, थाना प्रभारी कृष्णा कुमार साहा पुलिस बल के साथ पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. तत्काल 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद की. सरकार प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों सड़क जाम हो हटाया लिया. इधर, हादसे के बाद पथरगामा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कंटेनर को जब्त कर लिया है. हादसे के बाद चालक व खलासी फरार हो गये हैं. पुलिस वाहन के चालक व मालिक के बारे में पता लगा रही है. रफ्तार पर अंकुश नहीं, बढ़ रहा हादसों का ग्राफ रफ्तार पर अंकुश नहीं लगने के कारण सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. आये दिन तेज रफ्तार में दोपहिया समेत चारपहिया वाहनों का परिचालन हो रहा है. इसके कारण अनियंत्रित होने से हादसा होता है. 14 अक्तूबर को पोड़ैयाहाट के खैरवारी में सुनील सोरेन की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. वहीं एक दिन पहले पथरगामा में भी हादसे के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गये थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version