कोडरमा. जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तिलैया डैम की तस्वीर बहुत जल्द बदलनेवाली है़ इसे ‘इको टूरिज्म’ के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है़ यहां करीब 34.87 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन के विकास का कार्य शुरू होने जा रहा है. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रयास से केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने एसएएससीआइ योजना के तहत इस विकास कार्य को मंजूरी दी है़ शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ने उक्त जानकारी साझा की.
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री को लिखा था पत्र
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा जिले की बराकर नदी पर स्थित तिलैया डैम को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने को लेकर गत माह केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखा था़ पत्र में कहा गया था कि बराकर नदी पर स्थित तिलैया डैम दामोदर घाटी निगम द्वारा निर्मित स्वतंत्र भारत का पहला डैम होने के साथ ही सुंदर प्राकृतिक परिवेश के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है़ खूबसूरत नजारे को अपने में समेटे हुए तिलैया डैम को देखने हर वर्ष हजारों लोग पहुंचते हैं. करीब 35 वर्ग किमी में फैले तिलैया डैम के पास मुलभूत सुविधाओं का अभाव रहने के कारण पर्यटकों को परेशानी होती है़ ऐसे में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की जरूरत है़ यहां पेयजल, शौचालय, बिजली, यातायात, रेस्टोरेंट व गेस्ट हाउस जैसी सुविधाएं बहाल की जानी चाहिए़़ मांग के अनुरूप मंत्रालय ने करीब 35 करोड़ रुपये की ‘इको टूरिज्म डेवलपमेंट ऑफ तिलैया डैम’ नाम से योजना को मंजूरी दी है़ पर्यटन मंत्रालय ने एसएएससीआइ योजना के तहत झारखंड के कोडरमा स्थित तिलैया डैम के साथ ही 23 राज्यों में 40 विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्रों के विकास को मंजूरी दी है.
अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा तिलैया डैम नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. इसे इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने की योजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की आभारी हूं. यह कोडरमा और आसपास के क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है. इससे यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी़ साथ ही यहां की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है