कोहरा व ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त

प्रतिनिधि, पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह में 10 बजे तक सूर्य निकलने तक घना कोहरा छाया रहता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 6:22 PM
an image

प्रतिनिधि, पिपरवार.

पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह में 10 बजे तक सूर्य निकलने तक घना कोहरा छाया रहता है. विजिब्लिटी इतनी कम रहती है कि 50 मीटर दूर देखना मुश्किल होता है. शुक्रवार को बचरा चार नंबर मैदान के आसपास कोहरा इतना घना था कि पूरा मैदान ही नहीं दिख रहा था. ट्रेन चालकों को 50 मीटर दूर देखने में परेशानी हो रही थी. सड़कों पर वाहनों को हेड लाइट जला कर चलना पड़ रहा था. कोहरे से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है. कंपकपा देनेवाली इस ठंड में भी समय पर स्कूल पहुंचने के लिए बच्चे सुबह 7:30 बजे बस के लिए चौक-चौराहों पर खड़े रहते हैं. सीसीएल के कार्यस्थलों पर लोग ठंड से बचने के लिए कोयला जला कर ड्यूटी करते नजर आये. बचरा साइडिंग में भी होमगार्ड अलाव का सहारा लेते दिखे. दोपहर में खिली धूप के बावजूद लोगों को ठंड का अहसास होता रहा. लोगों का ज्यादा समय धूप सेंकने में बीता. वहीं, शाम होते ही चौक-चौहारों पर सन्नाटा पसर गया. कई लोग अपनी दुकानों के सामने अलाव जला कर ठंड से बचने के प्रयास करते दिखे. ग्रामीण इलाकों में तो ठंड का असर कहीं ज्यादा दिख रहा है. गांवों में सुविधाओं की कमी की वजह से लोगों को बड़े-बुजुर्गों का खास ख्याल रखना पड़ रहा है. शुक्रवार को पिपरवार का न्यूनतम तापमान आठ व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version