कोल्डड्रिंग्स के साथ महिला ने पी ली कटीनाशक दवा
अमरपुर. थाना क्षेत्र के कौशलपुर गांव में एक महिला के द्वारा कीटनाशक दवा पी लेने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार गांव के राजू तांती के घर में
अमरपुर. थाना क्षेत्र के कौशलपुर गांव में एक महिला के द्वारा कीटनाशक दवा पी लेने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार गांव के राजू तांती के घर में किसी का शादी था. इस दौरान गलतीवश किसी के द्वारा कोल्डड्रिंग्स में कीटनाशक दवा मिला दी गयी थी. जिसे राजू तांती की पत्नी रूबी देवी ने पी लिया था. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. बाद में परिजनों की मदद से उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. और उनका उपचार कराया गया. उपचार के बाद चिकित्सकों ने उक्त महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताया है. 2. आगजनी की घटना से बांस बगान जलकर राख, बड़ा हासदा टला अमरपुर. थाना क्षेत्र के रतनपुर मकदुमा गांव के वार्ड 7 में रविवार को आगजनी की बड़ी घटना टल गयी. जानकारी के अनुसार गांव निवासी अजीत कुमार के बांस बगान में किसी के द्वारा आग लगा दी गयी. जिसके बाद पछुआ हवा की वजह से आग की लपटे आस पड़ोस में फैल गयी. जिसके बाद गामीणों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. बाद में अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी गयी. जिसके बाद ग्रामीणों व विभागीय कर्मी आलोक कुमार सहित अन्य की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस प्रकार यहां एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. बताया जा रहा है इस घटना में बांस के बगान जलने से करीब 20 हजार रूपये की क्षति हुई है. जिसमें पीड़ित किसान ने मुआवजे की मांग की है. 3. शादी समारोह में शामिल होने गयी छात्रा लापता अमरपुर. थाना क्षेत्र के भट्ठीचक गांव में शादी समारोह में शामिल होने गई दसवीं कक्षा की छात्रा का लापता होने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर नाबालिग लड़की की मां रेखा देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. आवेदन में पीड़ित की मां ने बताया कि गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए उनकी पुत्री गई थी. देर रात्री जब उनकी पुत्री वापस नहीं लौटी तो उन्होंने अपनी पुत्री की खोजबीन किया. लेकिन पुत्री का कहीं पता नहीं चल पाया. पुलिस ने बताया कि महिला के द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच की जा रही है. 4. संपत्ति विवाद में भाई ने भाई को पीटा, जख्मी अमरपुर. थाना क्षेत्र के दरिया टीकर गांव में पैतृक संपत्ति की बंटवारे को लेकर सगे भाई ने बड़े भाई को पीटकर जख्मी कर दिया है. जिसका इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया. जख्मी पुतुल राय ने बताया कि है दस वर्ष पूर्व ही उनके पैतृक संपत्ति का बंटवारा हो चुका है. वह अपने हिस्से की जमीन पर मकान बना रहा था. तभी उनका भाई विनोद राय विरोध करते हुए ट्रैक्टर से नव निर्मित दीवार को गिरा दिया. और गाली गलोच करते हुए लाठी डंडा से प्रहार करते हुए उन्हें जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.पुलिस ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है