कॉलोनियों में नहीं हो रही सफाई
पिपरवार. पिपरवार क्षेत्र की आवासीय कॉलोनियों में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है. कचरे के आसपास जानवर भोजन की तलाश में मंडराते रहते हैं. जिससे कचरा फैल गया है. विभागीय
पिपरवार.
पिपरवार क्षेत्र की आवासीय कॉलोनियों में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा है. कचरे के आसपास जानवर भोजन की तलाश में मंडराते रहते हैं. जिससे कचरा फैल गया है. विभागीय स्तर पर मुहल्ले में साफ-सफाई नहीं होने से उक्त स्थिति उत्पन्न हुई है. गंदगी की वजह से कॉलोनियों में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ा है. जिससे कॉलोनीवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वन बीआर, अशोक विहार, बसंत विहार, विशुझापा, माइनर्स कॉलोनी आदि में भी कमोबेश यही स्थिति है. जानकारी के अनुसार सिविल विभाग द्वारा एनुअल मेंटेनेंस कांट्रेक्ट फाइनल नहीं किये जाने से उक्त स्थिति बनी है. वर्तमान में चुनिंदा संवेदकों के पास ही सिर्फ सड़क सफाई का एएमसी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी कॉलोनियों में एएमसी के लिए टेंडर डाले जा चुके हैं. लेकिन प्रबंधन की ओर से अब तक कार्रवाई नहीं की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है