कोसी कॉलोनी में मनेर निवासी संवेदक की हुई मौत
नरपतगंज जेबीसी नहर के जीरो आरडी से 87 आरडी तक नहर के खुदाई का चल रहा है कार्य. नरपतगंज नरपतगंज कोसी कॉलोनी स्थित आइबी परिसर में गुरुवार सुबह
नरपतगंज जेबीसी नहर के जीरो आरडी से 87 आरडी तक नहर के खुदाई का चल रहा है कार्य.
नरपतगंजनरपतगंज कोसी कॉलोनी स्थित आइबी परिसर में गुरुवार सुबह 45 वर्षीय पटना जिले के मनेर निवासी संवेदक की अचानक मौत हो गयी. मौत की जानकारी मिलते हीं आसपास के क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया. वहीं सूचना पर पहुंचे नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल व स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. मृतक पटना के मनेर निवासी 45 वर्षीय सुधीर कुमार पिता शंभू प्रसाद बताये जा रहे हैं, वे सिंचाई विभाग में संवेदक का कार्य कर रहे थे. वे अपने दो दोस्तों तरुण सिंह व प्रभात विजय के साथ नरपतगंज कोसी कॉलोनी स्थित आइबी में रहते थे. इसी बीच गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अचानक अचेत हो गये. इसके बाद दोस्तों के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिये पीएचसी नरपतगंज में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
-इस बीच हत्यारोपी हुआ फरार, हरियाणा व रानीगंज पुलिस बैरंग लौटी.
फोटो:32- पुलिस बल को घेरकर हंगामा करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, परवाहा (अररिया) बुधवार की रात लगभग दो बजे रानीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत के हिंगना गांव में हरियाणा में हुए हत्या मामले के एक अभियुक्त को पकड़ने गई हरियाणा व रानीगंज पुलिस को लोगों को काफी आक्रोश का सामना करना पड़ा. पीड़ित रबिन कुमार मंडल व उनकी पत्नी ने बताया कि हमलोग अपने घर में सोये हुए थे, इसी दौरान रात के लगभग 02 बजे हरियाणा व रानीगंज पुलिस मिलकर मेरा घर का दरवाजा खटखटाया. बिना किसी महिला पुलिस के घर में घुसकर हमलोगों के साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान पुलिस ने रबिन कुमार मंडल को जबरन उठाकर रानीगंज थाना ले गया. रबिन मंडल की पत्नी ने बताया कि दूसरे कमरे में सो रही ननद के साथ भी पुलिस वालों ने मारपीट किया. इसके बाद पुलिस जबरन मेरे पति रबिन कुमार मंडल को रानीगंज थाना लेकर चली गयी. इधर मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि हरियाणा में हीं रबिन मंडल के पिता गणेश मंडल पर हत्या का मामला दर्ज है. बुधवार की रात गणेश मंडल की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा व रानीगंज पुलिस उनके घर गई थी. पुलिस को उलझाकर हत्या के अभियुक्त गणेश मंडल को भगा दिया गया है, इसके बाद पुलिस बल व वाहन को जबरन रोकर हंगामा किया गया है. पुलिस वाहन को जबरन रोकर हंगमा खड़ा करने के मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. ———————————————————————————————————————–वारंटी गिरफ्तार
प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना ने एक वारंटी को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नगर थाना से मिली जानकारी अनुसार पूर्व का एक वारंटी जो फरार चल रहा था. न्यायालय के आदेश पर शरीफनगर वार्ड संख्या 04 निवासी सजूर पिता नईमुद्दीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ———————————————————————————————————————————–आज मनायी जायेगी जयप्रकाश नारायण की 122 वीं जयंती.
प्रतिनिधि, अररियाशहर के चांदनी चौक स्थित कारगिल पार्क में शुक्रवार को जय प्रकाश नारायण की 122 वीं जयंती मनायी जायेगी. यह जानकारी वयोवृद्ध पेंशनर आनंद मोहन सिन्हा ने दी है. इससे पूर्व जेपी आंदोलनकारी स्वर्गीय राम शरण मंडल द्वारा इस कार्यक्रम को बेहतर तरीके से मनाया जाता था. उनके निधन के पश्चात इसकी जिम्मेदारी श्री सिन्हा संभाल रहे हैं. उन्होंने आम जनों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.
——————————————————————————————————————————————————–95 बोतल नेपाली शराब बरामद
प्रतिनिधि, पलासीपलासी थाना पुलिस ने बीते बुधवार को एएलटीएफ टीम के सहयोग से छापामारी के दौरान डकैता गांव स्थित एक घर के पीछे से बोरी में रखा अलग-अलग किस्म के 95 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. वहीं कारोबारी मौके का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहा. इस मामले में पुअनि मनोज कुमार के ब्यान पर पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें डकैता गांव के नीरज कुमार मंडल को नामजद किया गया है.
——————————————–निबंधन नहीं करने का आरोप, 11 पर प्राथमिकी दर्ज.
प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के पिपरा बिजवार गांव निवासी बीवी रबीना ने राशि लेकर जमीन निबंधन नहीं करने की बात को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुये पलासी थाना में गांव के हीं 11 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें वाजउद्दीन, जमाल, लजीम, नजबूल, असगरी सहित अन्य लोगों को नामजद किया गया है. घटना बीते 24 सितबंर की बतायी गयी है. विलंब से थाना में सूचना का कारण पंचायती होने की बात बतायी गयी है.
————————————————————–भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट प्राथमिकी दर्ज.
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के कठोरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों ने पलासी थाना में एक-दूसरे के विरुद्ध अलग – अलग प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें नाहिद आलम व बीवी मोहर्रमी को आरोपी बनाया गया है. घटना बीते 06 अक्तूबर की बतायी गयी है. जिसमें नादिर आलम व बीबी सबीना बेगम उर्फ सोनी नाज को भी आरापी बनाया गया है. घटना बीते 04 अक्तूबर की बतायी गयी है.——————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है