12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी नदी के उत्तरी किनारे पर हो रिंग बांध का निर्माण- सांसद

प्रतिनिधि, मधेपुरा सांसद दिनेश चंद यादव ने लोकसभा में ईदमादी बारून से कपसिया आलमनगर प्रखंड होते विजयघाट (नवगछिया)-35 किमी तक कोसी नदी के उत्तरी किनारे रिंग बांध निर्माण के लिए

प्रतिनिधि, मधेपुरा सांसद दिनेश चंद यादव ने लोकसभा में ईदमादी बारून से कपसिया आलमनगर प्रखंड होते विजयघाट (नवगछिया)-35 किमी तक कोसी नदी के उत्तरी किनारे रिंग बांध निर्माण के लिए संसद में मुद्दा उठाया. सांसद ने कहा कि खगड़िया जिले के ईदमादी बारून से भागलपुर जिले के विजयघाट तक कोसी नदी के उत्तरी किनारे रिंग बांध नहीं रहने से लाखों एकड़ जमीन में बाढ़ का पानी घूसने से किसानों की लगी फसल प्रत्येक साल बर्बाद हो जाती है. चार महीना उस क्षेत्र के किसानों को माल-मवेशी लेकर दूसरे स्थान पर शरण लेना पड़ता है. इससे किसानों को भूखमरी की समस्या हो जाती है. खगड़िया जिले के डुमरी घाट पुल से ईदमादी बारून तक 22 किमी रिंग बांध पूर्व से बना हुआ है. रिंग बांध से आगे बचे शेष भाग में रिंग बांध का निर्माण कराने से इस क्षेत्र के किसानों को राहत मिलेगी. वहीं जल संसाधन मंत्री से आग्रह किया कि खगड़िया जिला के बैलदौर प्रखंड के ईदमादी बारून से मधेपुरा जिला के कपसिया आलमनगर प्रखंड होते विजयघाट (नवगछिया)-35 किमी तक रिंग बांध निर्माण कराया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें